भजनलाल ने एथलीट नीरज चोपड़ा को नया कीर्तिमान स्थापित करने पर दी बधाई

जयपुर{ गहरी खोज } : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एथलीट नीरज चोपड़ा को दोहा डायमंड लीग में इतिहास रचते हुए पहली बार 90 मीटर की दूरी पार कर नया कीर्तिमान स्थापित करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
श्री शर्मा ने सोशल मीडिया के माध्यम से नीरज चोपड़ा के इस कीर्तिमान पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि
इस असाधारण प्रदर्शन से उन्होंने सिद्ध कर दिया है कि अथक परिश्रम, दृढ़ संकल्प और समर्पण से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। उन्होंने कहा “शाबाश नीरज।”
उल्लेखनीय है कि भारत के प्रतिभाशाली एथलीट नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को दोहा डायमंड लीग में अपने करियर में पहली बार 90.23 मीटर भाला फेंककर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।