सीजफायर तोड़ने की खबर, उमर ने पूछा-युद्ध विराम का क्या हुआ?

श्रीनगर { गहरी खोज }: भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को युद्धविराम की घोषणा होने के चंद घंटे बाद ही इसे टूटने की रिपोर्टों आने लगीं। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पूछा कि यह कैसा सीजफायर है? श्रीनगर में लगातार विस्फोटों की आवाज सुनी जा रही है।
श्री उमर ने शनिवार की रात एक्स पर किये पोस्ट में यह सवाल उठाया है। उन्होंने एक अन्य ट्विट में कहा कि ‘यहां कोई सीजफायर नहीं हुआ है। श्रीनगर में वायु रक्षा यूनिटें सक्रिय हो गई हैं।’
वहीं कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि नियंत्रण रेखा पर कई जगहों पर पाक रेंजर्स की तरफ से गोलीबारी होने की खबरें हैं। हालांकि, इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य संघर्ष के बीच शनिवार को विदेश मंत्रालय ने घोषणा की कि दोनों पक्षों में आज शाम पांच बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बन गयी।
विदेश मंत्री एस। जयशंकर ने दोनों पक्षों के बीच सहमति की जानकारी ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में दी। उन्होंने कहा,“भारत और पाकिस्तान के बीच आज गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बन गयी। भारत ने सभी प्रकार के आतंकवाद के विरुद्ध अपना अडिग रुख कायम रखा है और आगे भी ऐसा ही करता रहेगा।”