अजमेर के एक होटल में आग लगने से चार लोगों की मौत

0
ohnaavv_ajmer_625x300_01_May_25

अजमेर { गहरी खोज }: राजस्थान के अजमेर में गुरुवार सुबह एक होटल में आग लगने से एक बच्चे एवं एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य चार झुलस गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डिग्गी बाजार में स्थित होटल नाज में सुबह अचानक आग लग गई और उसने विकराल रुप ले लिया। जिससे एक बच्चा, एक महिला और दो अन्य लोगों की मृत्यु हो गई जबकि एक महिला सहित चार लोग झुलसने से घायल हो गए जिन्हें जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के सामने आने के बाद विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने जिला कलक्टर लोक बंधु, पुलिस प्रशासन एवं जेएलएन मेडिकल कालेज अधीक्षक से दूरभाष पर बात करके घटना की जानकारी ली और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए। श्री देवनानी ने इस हादसे के मृतकों के पार्थिव शरीर को परिजनों तक पहुंचाने एवं और नियमानुसार हरसंभव मदद करने के निर्देश दिए। श्री देवनानी ने इस घटना की जांच के भी निर्देश दिए।
श्री देवनानी मुंबई दौरे पर है और वह अजमेर जिला प्रशासन से लगातार संपर्क में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *