खालसा कॉलेज ने जीता पीएसपीबी बाबा दीप सिंह हॉकी का खिताब

नयी दिल्ली{ गहरी खोज } : मेजबान श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज ने श्याम लाल कॉलेज को कांटे की टक्कर में पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से पराजित कर पीएसपीबी चौथे बाबा दीप सिंह हॉकी टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग खिताब जीत लिया है।
महिला वर्ग का खिताब दिल्ली यूनिवर्सिटी एल्युमिना ने इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज को 4-3 से हरा कर अपने नाम किया। फाइनल मैच में निर्धारित समय तक श्याम लाल कॉलेज और खालसा कॉलेज के बीच मुकाबला रोमांचक संघर्ष में 2-2 की बराबरी पर रहा। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट हुआ, जिसमे खालसा कॉलेज 3-2 से जीत गया। खालसा कॉलेज की ओर से मोहित, पवन, अंकित ने गोल किए और श्याम लाल कॉलेज से जितेश और नवीन ने गोल किए। इस मैच का प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड खालसा के खिलाड़ी दानिश अंसारी को मिला। टूर्नामेंट का बेस्ट गोलकीपर का अवॉर्ड खालसा कॉलेज के ऋषभ को मिला, बेस्ट फुल बैक का अवॉर्ड खालसा कॉलेज के हर्ष तेवतिया, बेस्ट मिड फील्डर का अवॉर्ड श्याम लाल कॉलेज के नवीन बिधूड़ी, बेस्ट फॉरवर्ड का अवार्ड हंसराज कॉलेज के सागर और मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर का अवॉर्ड श्याम लाल कॉलेज के प्रियांशु को मिला।