देश में चिकित्सा सुविधाएं बेहतर हो रही हैं: मोदी

0
2025_4$largeimg27_Apr_2025_141300917

नयी दिल्ली { गहरी खोज } : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश में चिकित्सा सुविधाएं बेहतर हो रही है, जिससे देश-विदेश के लोग लाभ उठा रहे हैं और भारत विश्व मित्र के रूप में उभर रहा है।
श्री मोदी ने रविवार को आकाशवाणी पर अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन ‘की बात की 121वीं कड़ी में राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि भारत दुनिया भर में चिकित्सा सुविधा और औषधियां भेज रहा है। आपदा के समय भारत मदद भेजता है। इससे भारत विश्व मित्र के रूप में उभर रहा है। उन्होंने कहा कि देश में चिकित्सा सुविधा लगातार बेहतर हो रही है और इसे देश के लोगों को लाभ मिल रहा है। विदेशी भी भारत में उपचार के लिए आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *