आतंकी हमले में मारे गए भावनगर के पिता-पुत्र को पटेल ने दी श्रद्धांजलि

0
2025_4$largeimg24_Apr_2025_120853347

गांधीनगर{ गहरी खोज }: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में मारे गए भावनगर के दिवंगत पिता-पुत्र को गुरुवार को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्री पटेल ने आज सुबह शोक संतृप्त परिवारजनों को उनके घर जाकर सांत्वना प्रदान कर संवेदना व्यक्त की। भावनगर के कालियाबीड क्षेत्र स्थित नंदनवन सोसाइटी निवासी यतीशभाई सुधीरभाई परमार तथा उनके पुत्र स्मित य. परमार का आतंकी हमले में दुःखद निधन हुआ था। उनके पार्थिव शरीर को बुधवार देर रात भावनगर लाया गया।
मुख्यमंत्री ने दिवंगत पिता-पुत्र को श्रद्धांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। आतंकी हमले में मारे गए पिता-पुत्र के पार्थिव शरीर को इंडिगो की फ्लाइट में श्रीनगर से मुंबई तथा मुंबई से अहमदाबाद लाया गया। अहमदाबाद से दोनों पार्थिव शरीर मध्य रात्रि भावनगर लाए गए।
दिवंगतों के परिजनों को श्रद्धांजलि देने के मौके पर मुख्यमंत्री के साथ केन्द्रीय राज्य मंत्री निमुबेन बांभणिया, केबिनेट मंत्री कुँवरजीभाई बावलिया, महापौर भरतभाई बारड, विधायक जीतूभाई वाघाणी, सेजलबेन पंड्या, भीखाभाई बारैया, गौतमभाई चौहाण, जिला कलेक्टर डॉ. मनोज कुमार बंसल, जिला विकास अधिकारी हनुल चौधरी, रेंज पुलिस महानिरीक्षक गौतम परमार सहित अन्य अग्रणी भी मृतक पिता-पुत्र को श्रद्धांजलि देने दुःख की इस घड़ी में सहभागी हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *