शहर छोड़ने से पहले पुलिस ने कार चोर को दबोचा

इंदौर{ गहरी खोज } : सदरबाजार पुलिस ने कार चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी शहर छोड़ कर भागने के फिराक में था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। फरियादी हरीश डागुर की सफेद रंग की स्विफ्ट कार नम्बर एमपी 09 सीजे 2468 बाल विकार केन्द्र संदिपनी आश्रम से चोरी हो गई थी। मामले में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की इस वारदात का संदेही युवक प्लेटफार्म क्रमांक 6 पर खड़ा है और कहीं भागने की तैयारी में है। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने 22 वर्षीय नवदित्य उर्फ नंदु निवासी तिलकपथ, सदरबाजार को हिरासत में ले लिया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।