ईपीएफओ का नया नियम 3.0 : एटीएम और यूपीआई से निकाल सकेंगे पीएफ का पैसा, जानिए कब से मिलेगी ये सुविधा

0
EPFO-

नयी दिल्ली { गहरी खोज } : केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया ने हाल ही में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ईपीएफओ का नया संस्करण 3.0 जल्द ही लॉन्च किया जाएगा, जो मई या जून तक जारी हो सकता है। इस बदलाव से 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को फायदा होगा और उनकी सेवाएं और भी सरल और तेज हो जाएंगी। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से…

ईपीएफओ का नया संस्करण क्या है ?

दरअसल, मनसुख मंडाविया के अनुसार, ईपीएफओ का नया संस्करण 3.0 मौजूदा प्रणाली की तुलना में अधिक सरल और तेज होगा। इसमें फॉर्म भरने की प्रक्रिया को बहुत ही आसान और तेज किया जाएगा। लंबी दावों और सुधारों की प्रक्रिया में होने वाली देरी को कम किया जाएगा। अब लाभार्थी अपने ओटीपी के माध्यम से आसानी से अपने ईपीएफओ खातों और जनादेशों को अपडेट कर सकेंगे और अपनी पेंशन पात्रता की निगरानी भी कर सकेंगे।

क्या-क्या बदलाव होंगे?

-ऑटो-क्लेम सेटलमेंट:
ईपीएफओ के नए संस्करण में ऑटो-क्लेम सेटलमेंट की सुविधा होगी, जिससे दावों का निपटान जल्दी होगा और पैसा सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जाएगा।

-डिजिटल सुधार:
डिजिटल सुधारों के माध्यम से ईपीएफओ की सेवाएं और भी अधिक उपयोगकर्ता के अनुकूल बन जाएंगी। अब लोग आसानी से एटीएम, यूपीआई के जरिए भी अपना पैसा निकाल सकेंगे।

-तेज प्रक्रिया:
लंबी प्रक्रिया और दस्तावेजों की जांच में लगने वाला समय कम हो जाएगा, जिससे ग्राहकों को जल्दी सेवा मिलेगी।

ईपीएफओ के अलावा अन्य योजनाएं

मनसुख मंडाविया ने यह भी बताया कि सरकार कई अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को एकीकृत करने पर विचार कर रही है। इनमें अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना और श्रमिक जन धन योजना शामिल हैं। इन योजनाओं को एक साथ जोड़कर पेंशन कवरेज को और मजबूत और सुव्यवस्थित बनाने का प्रयास किया जाएगा।

ईपीएफओ का फंड और ब्याज

ईपीएफओ के पास वर्तमान में लगभग 27 लाख करोड़ रुपये का फंड मौजूद है, जो सरकार की गारंटी के साथ है और इससे 8.25% तक ब्याज मिलता है। ईपीएफओ का नया संस्करण 3.0 लाभार्थियों के लिए बहुत सारी सुविधाएं लेकर आएगा, जिससे पेंशन और भविष्य निधि संबंधी दावों की प्रक्रिया और भी आसान और तेज हो जाएगी। इसके साथ ही, डिजिटल सुधार और अन्य योजनाओं के एकीकरण से भविष्य में ईपीएफओ की सेवाएं और बेहतर हो सकेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *