बसपा नेता आकाश आनंद को लगा बड़ा झटका, हटाई गई Y प्लस कैटेगरी की सुरक्षा

लखनऊ{ गहरी खोज } : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के भतीजे आकाश आनंद की वाई प्लस सीआरपीएफ सुरक्षा हटा दी गई है। केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है।
आपको बता दें कि अधिकारी के अनुसार, हाल ही में आकाश आनंद की सुरक्षा की दोबारा समीक्षाकी गई थी।रिपोर्ट के आधार पर तय किया गया कि अब उन्हें ऐसी सुरक्षा की जरूरत नहीं है, इसलिए उनकी सुरक्षा वापस ले ली गई। पिछले साल, केंद्र सरकार ने उन्हें खतरा होने की आशंका के चलते वाई प्लस सुरक्षा दी थी।
वहीं आकाश आनंद कुछ दिन पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर चार पोस्ट शेयर किए थे, जिनमें उन्होंने अपनी गलतियों के लिए माफी मांगी थी। इसके बाद मायावती ने उन्हें माफ कर दिया और पार्टी में एक और मौका देने की घोषणा की।
मायावती ने एक्स पर लिखा कि “आकाश आनंद ने अपनी गलती स्वीकार की है, सीनियर लोगों को सम्मान देने की बात कही है और भविष्य में अपने ससुर की बातों में नहीं आने का वादा किया है। साथ ही उन्होंने बसपा और आंदोलन के लिए जीवन समर्पित करने की बात कही है। इन सब बातों को देखते हुए उन्हें एक और मौका देने का निर्णय लिया गया है।”
मायावती ने यह भी साफ कहा कि “मैं अभी स्वस्थ हूं और जब तक पूरी तरह स्वस्थ रहूंगी, पार्टी और आंदोलन के लिए समर्पित रहकर काम करती रहूंगी। ऐसे में मेरे उत्तराधिकारी की बात उठाना ही गलत है। मैं अपने निर्णय पर अडिग हूं।”
अपने पोस्ट में आकाश आनंद ने कहा कि उन्होंने गलतियाँ की थीं, जिनके लिए उन्हें खेद है। वे सिर्फ मायावती को ही अपना राजनीतिक गुरु और आदर्श मानते हैं। आगे से वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ बसपा के लिए काम करेंगे। हालांकि आकाश आनंद की वाई प्लस सुरक्षा हटा दी गई है, लेकिन बसपा में उनकी वापसी हो चुकी है। मायावती ने उन्हें एक और मौका दिया है, लेकिन यह भी साफ कर दिया है कि वर्तमान में पार्टी नेतृत्व पूरी तरह उनके हाथ में ही रहेगा।