फोनपे-यूपीआई सर्किल फीचर : यूपीआई में आ गया नया फीचर अब पेमेंट करना होगा और आसान

नयी दिल्ली { गहरी खोज } : भारत में काफी तेजी से डिजिटल पेमेंट का दौर बढ़ते जा रहा है। आजकल गांव से लेकर शहर तक आपको ऑनलाइन पेमेंट का ऑप्शन मिल जाएगा। फोन पे ने एक नया फीचर ‘यूपीआई सर्किल’ लॉन्च किया है, जिससे आप अपने परिवार या दोस्तों को अपने यूपीआई अकाउंट से पेमेंट करने का ऑप्शन मिलता है। भले ही उनके पास खुद का बैंक अकाउंट न हो। इसका फायदा आपको आसानी से फोन पे ऐप पर मिल जाएगा।
यह फीचर आपको अपने यूपीआई अकाउंट से किसी भी दूसरे व्यक्ति यानी सेकेंडरी यूजर को पेमेंट करने की अनुमति देता है। सेकेंडरी यूजर आपके अकाउंट से एक लीमिटेड राशि तक पेमेंट कर सकते हैं। इस फीचर में दो डेलीगेशन हैं। पहले डेलीगेशन की मदद से सेकेंडरी यूजर को 15 हजार रुपए हर महीने तक और 5 हजार रुपए प्रति ट्रांजैक्शन तक पेमेंट करने की अनुमति होती है।
इसमें प्राइमरी यूजर की अनुमति की जरूरत नहीं होती है और दूसरा डेलीगेशन भी होता है जिसमें हर पेमेंट के लिए आपकी यानी प्राइमरी यूजर की अनुमति जरूरी होती है। आपको एक उदाहरण के तौर पर बताए तो जैसे आपका भाई अपने यूपीआई आईडी में यूपीआई सर्कल फीचर के तहत बहन को जोड़ता है तो भाई के पास अधिकार है कि वह बहन को पार्शियल या फुल पेमेंट में से कोई एक अधिकार दे सकता है।