प्रधानमंत्री कल देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का करेंगे शुभारंभ

0
616815360_1479595246864454_858341618049225480_n

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 एवं 18 जनवरी को पश्चिम बंगाल और असम के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह रेल, सड़क और जलमार्ग से जुड़ी 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री शनिवार को देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, जो गुवाहाटी और हावड़ा के बीच चलेगी। असम में काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर का भूमि पूजन भी करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार प्रधानमंत्री शनिवार को पश्चिम बंगाल में 3,250 करोड़ रुपये की लागत वाली कई रेल और सड़क अवसंरचना परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। वह मालदा टाउन स्टेशन से हावड़ा-गुवाहाटी (कामाख्या) वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाएंगे। यह पूरी तरह वातानुकूलित ट्रेन लंबी दूरी की यात्रा को आरामदायक और किफायती बनाएगी, जिससे यात्रा के समय में लगभग 2.5 घंटे की बचत होगी।
इसके अगले दिन रविवार को प्रधानमंत्री हुगली जिले के सिंगूर में 830 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। साथ ही बालागढ़ में एक आधुनिक पोर्ट इलेक्ट्रिक कैटामरान की आधारशिला रखी जाएगी, जिससे अंतर्देशीय जल परिवहन को बढ़ावा मिलेगा और कोलकाता की सड़कों पर भीड़ कम होगी।
प्रधानमंत्री बंगाल से कुल 7 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। ये ट्रेनें न्यू जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और मालदा जैसे शहरों को बेंगलुरु, मुंबई और चेन्नई जैसे महानगरों से जोड़ेंगी। इनमें से तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे और चार अन्य को वर्चुअली माध्यम से रवाना करेंगे। प्रधानमंत्री कोलकाता पहुंचकर कोलकाता (हावड़ा)- आनंद विहार टर्मिनल, कोलकाता (सियालदह) – बनारस, कोलकाता (संतरागाछी) – ताम्बरम नई अमृत भारत एक्सप्रेस को रवाना करेंगे।
इसके अलावा प्रधानमंत्री असम में 17 एवं 18 जनवरी को आयोजित होने वाले सांस्कृतिक विरासत और वन्यजीव संरक्षण कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। वह शनिवार शाम गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में बोडो समुदाय के ऐतिहासिक सांस्कृतिक कार्यक्रम बागुरुम्बा द्वौ 2026 में शामिल होंगे।
यहां 10 हजार से अधिक कलाकार पारंपरिक बागुरुम्बा नृत्य प्रस्तुत करेंगे, जो प्रकृति और मानवीय सद्भाव का प्रतीक है। अगले दिन रविवार को प्रधानमंत्री कालियाबोर में 6,950 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर का भूमि पूजन करेंगे। 86 किमी बीच में फैला कॉरिडोर काजीरंगा नेशनल पार्क के जानवरों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाएगा और उनके प्राकृतिक प्रवास के लिए निर्बाध रास्ता प्रदान करेगा। इसी दौरान प्रधानमंत्री नागांव जिले के कालियाबोर में दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस (गुवाहाटी-रोहतक और डिब्रूगढ़-लखनऊ) को भी हरी झंडी दिखाएंगे, जिससे पूर्वोत्तर का उत्तर भारत से संपर्क और मजबूत होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *