दस टायरा ट्रक से तीन सौ पेटी अंग्रेजी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

0
c9f0f895fb98ab9159f51fd0297e236d_974357669

हरिद्वार{ गहरी खोज }: चंडीगढ़ से बिहार ले जाई जा रही अवैध शराब को लेकर हरिद्वार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक दस टायरा ट्रक से 300 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए चालक को गिफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक सघन चेकिंग अभियान के दौरान कोतवाली मंगलौर पुलिस तथा सीआईयू रुड़की की संयुक्त टीम ने चौकी लण्ढौरा क्षेत्र में मिली सूचना के आधार पर एक 10 टायरा ट्रक को रोककर ड्राइवर से पूछताछ की। ड्राइवर ने ट्रक के जरिए कैमिकल ले जाये जाने की बात कही। ट्रक ड्राइवर की आनाकानी व बहानेबाजी के बावजूद जब पुलिस टीम ने ट्रक कंटेनर को चेक किया तो ट्रक के अंदर 300 पेटी शराब (हरियाणा ब्रांड सुपर जुबली स्पेशल व्हिस्की) बरामद हुई।
ट्रक से बरामद शराब के जखीरे के आधार पर आरोपित चालक को पुलिस ने हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पूछताछ में आरोपित चालक ने बताया कि वह शराब चंडीगढ़ से लेकर हरिद्वार, गौरखपुर खुशीनगर होते हुए बिहार के लिए चला था। हरिद्वार में पुलिस की चैकिंग व बड़े वाहनों की आवाजाही बाधित होने के चलते दूसरे रास्ते से जा रहा था। पकड़े गए ड्राइवर ने अपना नाम पता रविरंजन कुमार राय पुत्र लखिन्द्र राय निवासी सुन्दरपुर बिरियापुर थाना सकरा जिला मुजफ्फरपुर बिहार बताया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उसका चालान कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *