आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स का तीसरी तिमाही का लाभ 72 प्रतिशत बढ़कर 37 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली{ गहरी खोज },: आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 71.8 प्रतिशत बढ़कर 37 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से ब्रोकिंग से इतर कारोबार में मजबूत वृद्धि के कारण कंपनी के लाभ में यह उछाल आया है। आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 21.5 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। कंपनी ने कहा कि आलोच्य तिमाही के दौरान कुल राजस्व 22 प्रतिशत बढ़कर 249 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष इसी तिमाही में 204.6 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने बताया कि उसके गैर-ब्रोकिंग व्यवसायों में अच्छी वृद्धि दर्ज की गई है, जिसमें मार्जिन ट्रेडिंग फैसिलिटी (एमटीएफ) खाता सालाना आधार पर 46 प्रतिशत बढ़कर 1,232 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां (एयूएम) 32 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 8,369 करोड़ रुपये पर पहुंच गईं। कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक प्रदीप गुप्ता ने कहा, “हम गैर-ब्रोकिंग क्षेत्र में अपनी पैठ बढ़ाकर कमाई को स्थिर करने और जोखिम कम करने पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेंगे।” उन्होंने कहा, “डिस्काउंट और एल्गोरिदम ब्रोकिंग के इस दौर में भी हम ग्राहक-केंद्रित बने हुए हैं और हमारा दृष्टिकोण हमेशा संबंधों पर आधारित रहेगा। यही कारण है कि हमारे 54 प्रतिशत से अधिक ग्राहक तीन साल से अधिक समय से हमारे साथ जुड़े हुए हैं।”
