बीएमसी चुनावों से पहले उद्धव, राज ठाकरे मुंबादेवी मंदिर पहुंचे
मुंबई{ गहरी खोज }: बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव से एक दिन पहले शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे ने बुधवार को यहां मुंबादेवी मंदिर में पूजा-अर्चना की। दोनों चचेरे भाई अपनी पत्नियों और बच्चों के साथ मुंबई की संरक्षक देवी के रूप में पूजी जाने वाली मुंबादेवी की पूजा-अर्चना करने मंदिर गए। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के सांसद अनिल देसाई, संजय राउत और अरविंद सावंत भी ठाकरे परिवार के साथ मंदिर में मौजूद थे। मुंबई समेत महाराष्ट्र की 29 नगरपालिकाओं के चुनाव बृहस्पतिवार को होंगे और मतगणना शुक्रवार को होगी।
