झूठ बोलना और भारत के खिलाफ दुष्प्रचार करना राहुल गांधी का डीएनए बन गया है: शहजाद पूनावाला

0
202601143637809

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लेकर भाजपा ने तल्ख टिप्पणी की है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि उनके लिए एलओपी का मतलब ‘लीडर ऑफ प्रोपेगेंडा’ है। राहुल गांधी भारतीय राजनीति के ‘पिनोच्चियो’ बन चुके हैं और झूठ बोलना तथा भारत को बदनाम करना उनके डीएनए में शामिल हो गया है। शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी के परिवार के राजनीतिक इतिहास का जिक्र करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी वही नेता हैं जिनके परिवार ने देश में इमरजेंसी लगाने का दुस्साहस किया था।
उसी दौर में संवैधानिक संस्थाओं को कुचला गया, सांसदों को जेल में डाला गया और संविधान में बदलाव कर एक ‘मिनी संविधान’ लाने की कोशिश की गई। भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि उस समय मीडिया पर भी कड़ी सेंसरशिप लगाई गई थी। हालात ऐसे थे कि मशहूर गायक किशोर कुमार के गाने तक बंद करा दिए गए थे। उन्होंने राहुल गांधी के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब राहुल गांधी चुनाव जीतते हैं, तो उन्हें चुनाव आयोग सही लगता है।
जब वे किसी मामले में जीत हासिल करते हैं, तो न्यायपालिका ठीक लगती है। लेकिन जब फैसले उनके खिलाफ जाते हैं, तो वे विदेश जाकर भारत की बदनामी करने लगते हैं। शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी लगातार देश की छवि को नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत के खिलाफ बयानबाजी करते हैं। यह रवैया न केवल गैर-जिम्मेदाराना है, बल्कि देशहित के भी खिलाफ है। भाजपा प्रवक्ता ने राहुल गांधी से मांग की कि वे दूसरों पर आरोप लगाने से पहले अपने परिवार द्वारा किए गए कथित कुकृत्यों के लिए देश से माफी मांगें। राहुल गांधी को पहले अपने अतीत और अपनी राजनीति पर आत्ममंथन करना चाहिए। फिलहाल कांग्रेस की ओर से अभी तक इसे लेकर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *