दिल्ली में 81 और आरोग्य मंदिरों का शुभारंभ, संख्या बढ़कर 319 हुई

0
6aa06354490a4b1b5139b329bdb8a12e_976439032

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने यहां के ग्राम नंगल राया में बुधवार को 81 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का उद्घाटन किया। इससे दिल्ली में आरोग्य मंदिरों की संख्या बढ़कर अब 319 हो गयी है। मुख्यमंत्री गुप्ता ने यहां पत्रकार वार्ता में कहा कि मकर संक्रांति पर आज 81 और आरोग्य मंदिरों को जनता को समर्पित किया गया। दिल्ली में सरकार पहले ही 238 आरोग्य मंदिर शुरू कर चुकी है। इन आरोग्य मंदिरों के माध्यम से हम दिल्ली को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए एक सुविधाजनक स्थान प्रदान कर रहे हैं। दिल्ली के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवा मिलेगी। हमारा लक्ष्य 1100 आरोग्य मंदिर स्थापित करना है और हम इसे प्राप्त करने के लिए काम कर रहे हैं। आयुष्मान आरोग्य मंदिर दिल्ली सरकार के हर घर के पास मुफ्त, सुलभ और सम्मानजनक प्राइमरी हेल्थकेयर उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम में सांसद कमलजीत सहरावत, कैबिनेट मंत्री डॉ. पंकज सिंह, हरि नगर के विधायक श्याम शर्मा सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
सरकार के मुताबिक दिल्ली के हर आरोग्य मंदिर में डॉक्टर, कंसल्टेशन, जरूरी दवाएं और डायग्नोस्टिक टेस्ट के साथ-साथ डायबिटीज, हाइपरटेंशन, कैंसर की स्क्रीनिंग, मां और बच्चे की हेल्थकेयर, मुफ्त टीकाकरण, ग्रोथ मॉनिटरिंग, लाइफस्टाइल काउंसलिंग, मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं और योग एवं पोषण मार्गदर्शन जैसी कई स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं, जो सरकार के बड़े अस्पतालों पर दबाव को काफी हद तक कम करने का काम कर रही हैं। इससे महिलाओं, सीनियर सिटिजन और कम आय वाले परिवारों को समय पर गुणवत्तापूर्ण मुफ्त इलाज सुनिश्चित हो रहा है।
आरोग्य मंदिरों के विस्तार के साथ-साथ दिल्ली आयुष्मान भारत– प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेवाई) और आयुष्मान भारत–वय वंदना योजना (एबी-वीवीवाई) दोनों के तहत अपने कवरेज नेटवर्क को भी मजबूत किया जा रहा है। 13 जनवरी 2026 तक दिल्ली में कुल 6,91,530 हेल्थ कार्ड (पीएम-जाय-वीवीवाई मिलाकर) जारी किए गए हैं, जिसमें से 2 लाख 65 हजार 895 वीवीवाई कार्ड हैं।
इस योजना तक लोगों की आसान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली में 189 अस्पताल पैनल में शामिल किए गए हैं, जिनमें 138 प्राइवेट अस्पताल, 41 दिल्ली सरकार और 10 केंद्र सरकार के अस्पताल भी शामिल हैं। पैनल में शामिल सभी संस्थान कैशलेस इलाज देते हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवार बिना किसी खर्च और रुकावट के जीवन बचाने वाला इलाज पा सकें। स्टेट हेल्थ एजेंसी (एसएचए) दिल्ली की देखरेख में आयुष्मान भारत योजना ने अबतक 36,31,07,621 के क्लेम सेटल किए हैं, जिससे हजारों परिवारों को काफी वित्तीय सुरक्षा मिली है और उनकी जेब से होने वाला खर्च कम हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *