जवाहर नवोदय विद्यालयों की राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण कल

0
ebd7dac8cbf8651cf240e0f6c2ef6e69_2095346144

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: जवाहर नवोदय विद्यालयों के लिए 26वीं राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता 2024-25 का पुरस्कार वितरण समारोह यहां गुरुवार, 15 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्रालय के अनुसार यहां के संविधान क्लब ऑफ इंडिया स्थित मावलंकर सभागार में आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल करेंगे। इस मौके पर वह प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों और विद्यालयों को सम्मानित भी करेंगे।
समारोह के दौरान पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर-द्वितीय, राजस्थान) के विद्यार्थी युवा संसद का पुनः मंचन प्रस्तुत करेंगे। इस विद्यालय ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर रनिंग संसदीय शील्ड और ट्रॉफी हासिल की है।
मंत्रालय ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन वर्ष 2024-25 में नवोदय विद्यालय समिति के 8 क्षेत्रों में फैले 88 विद्यालयों के बीच किया गया था। पिछले 29 वर्षों से संसदीय कार्य मंत्रालय जवाहर नवोदय विद्यालयों में युवा संसद प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है। इस योजना का उद्देश्य विद्यार्थियों में आत्मअनुशासन, विभिन्न मतों के प्रति सहिष्णुता, लोकतांत्रिक मूल्यों, विचारों की मर्यादित अभिव्यक्ति तथा संसद की कार्यप्रणाली की समझ विकसित करना है।
प्रतियोगिता में क्षेत्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सात अन्य विद्यालयों को भी मेरिट ट्रॉफी दी जाएगी। इनमें- पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, वलसाड (गुजरात), पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, अंबेडकर नगर (उत्तर प्रदेश), पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, शिमला (हिमाचल प्रदेश), पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, बीरभूम (पश्चिम बंगाल), पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, गोलाघाट (असम), पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, मेडक (तेलंगाना), पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, महासमुंद (छत्तीसगढ़) शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *