जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान के ड्रोन मंडराते दिखे

0
7afc15e4c5e9daa2c240aec74058da82

जम्मू{ गहरी खोज }: जम्मू-कश्मीर के सांबा, राजौरी और पुंछ जिलों में रविवार देरशाम अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा से सटे कई अग्रिम क्षेत्रों में सुरक्षाबलों ने संदिग्ध ड्रोन की गतिविधि देखी। यह सभी ड्रोन पाकिस्तान से आए और कुछ मिनटों तक भारतीय क्षेत्र में मंडराने के बाद वापस लौट गए। अधिकारियों के अनुसार अग्रिम क्षेत्रों में संदिग्ध ड्रोन गतिविधि के मद्देनजर सुरक्षाबलों ने जमीनी स्तर पर तलाशी अभियान शुरू किया है। अधिकारियों ने आज सुबह बताया कि रविवार देरशाम राजौरी में नियंत्रण रेखा से सटे नौशेरा सेक्टर में सेना के जवानों ने शाम करीब 6ः35 बजे गनिया-कलसियान गांव के ऊपर ड्रोन की गतिविधि देखने पर मध्यम और हल्की मशीनगनों से गोलीबारी की। एक और ड्रोन शाम 6ः35 बजे राजौरी जिले के तेरियाथ के खब्बर गांव में देखा गया। अधिकारियों ने बताया कि टिमटिमाती बत्ती वाला यह ड्रोन कलाकोट के धर्मसाल गांव की दिशा से आया और आगे भरख की ओर बढ़ गया। उन्होंने बताया कि सांबा के रामगढ़ सेक्टर के चक बाबराल गांव के ऊपर शाम करीब 7ः15 बजे एक ड्रोन जैसी वस्तु टिमटिमाती रोशनी के साथ कई मिनट तक मंडराती देखी गई। एक अन्य ड्रोन जैसी वस्तु शाम 6ः25 बजे पुंछ जिले के नियंत्रण रेखा के पास स्थित मनकोट सेक्टर में तैन की दिशा से टोपा की ओर जाती हुई देखी गई। इससे पहले शुक्रवार रात को सुरक्षाबलों ने सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास घगवाल के पलोरा गांव में पाकिस्तान से आए एक ड्रोन से गिराए गए हथियारों की खेप बरामद की थी। बरामदगी में दो पिस्तौल, तीन मैगज़ीन, 16 राउंड और एक ग्रेनेड शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *