पुलिस ने 250 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

0
e1323019-11b1-436e-a656-603d27f0dec1_1735215784950

कटिहार{ गहरी खोज }: जिले के अमदाबाद थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 249.810 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर किशन कुमार (23वर्ष) पिता मनोज कुमार राय ग्राम कटिहार नगर थाना क्षेत्र के लड़कनियाँ लंगड़ा चौक का निवासी है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल से एक ऑटो में बड़ी खेप शराब लेकर एक व्यक्ति दुर्गापुर की ओर जा रहा है। सूचना के आधार पर अमदाबाद थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ दुर्गापुर के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक ऑटो पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। ऑटो की तलाशी लेने पर उसमें से 249.810 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि बरामद सामानों में एक टेम्पू और 249.810 लीटर विदेशी शराब शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *