तातापानी महोत्सव 2026: सुरक्षा का अभेद्य घेरा, 24 घंटे अलर्ट मोड में बलरामपुर पुलिस

0
3b3cc2b5-4cc2-44bd-8dc4-bdec4938b465_1768038313736

बलरामपुर{ गहरी खोज }: मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आयोजित होने जा रहे तातापानी महोत्सव 2026 को लेकर बलरामपुर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। लाखों श्रद्धालुओं की संभावित भीड़, विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी और सीमावर्ती जिले की संवेदनशीलता को देखते हुए सुरक्षा से लेकर यातायात तक हर मोर्चे पर सख्त और सुनियोजित इंतजाम किए गए हैं।

बलरामपुर पुलिस के द्वारा साेमवार काे जारी विज्ञप्ति के अनुसार, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के थाना रामानुजगंज अंतर्गत ग्राम तातापानी (प्रसिद्ध गर्म जलस्रोत) में 14 जनवरी से 16 जनवरी 2026 तक तातापानी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री की गरिमामयी उपस्थिति में प्रस्तावित है। इस दौरान राज्य के मंत्रीगण, सांसदों एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों के आगमन को लेकर प्रशासन और पुलिस पूरी तरह सतर्क है।

तातापानी महोत्सव को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से बलरामपुर पुलिस ने पूरे मेला क्षेत्र में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था लागू की है। कड़ाके की ठंड के बावजूद पुलिस के जवान 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहेंगे और मेला क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस द्वारा व्यापक ट्रैफिक प्रबंधन किया गया है, ताकि आवागमन सुचारू बना रहे।

असामाजिक तत्वों पर सख्ती, विशेष अभियान जारी

महोत्सव के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस अधीक्षक बलरामपुर-रामानुजगंज श्री वैभव बैंकर (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में जिलेभर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश, माफी बदमाश एवं अन्य असामाजिक तत्वों की उनके निवास स्थानों पर जाकर जांच की जा रही है।

पुलिस द्वारा ऐसे तत्वों की वर्तमान गतिविधियों की जानकारी ली जा रही है और उन्हें स्पष्ट चेतावनी दी जा रही है कि किसी भी प्रकार की आपराधिक या अवैध गतिविधि में संलिप्त पाए जाने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सीमावर्ती इलाकों पर खास नजर

चूंकि बलरामपुर-रामानुजगंज जिला झारखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमाओं से जुड़ा हुआ है, इसलिए बाहरी असामाजिक तत्वों की संभावित आवाजाही को रोकने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार एरिया डॉमिनेशन, गश्त और सघन वाहन जांच की जा रही है। संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों पर विशेष नजर रखी जा रही है।

इसके अलावा बैंक, एटीएम, सर्राफा दुकानें, लॉज, ढाबे और अन्य संवेदनशील स्थानों की भी नियमित जांच की जा रही है, ताकि श्रद्धालुओं में सुरक्षा की भावना बनी रहे।

आमजन से पुलिस की अपील

पुलिस अधीक्षक ने आम नागरिकों और श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पूर्ण पालन करें, शराब सेवन कर वाहन न चलाएं तथा दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें। साथ ही बेवजह घूमने वालों, नशेड़ियों और असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी दी गई है कि नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बलरामपुर पुलिस का स्पष्ट संदेश है कि तातापानी महोत्सव 2026 को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *