राज्यपाल से लोकभवन में कश्मीर के विद्यार्थियों ने की मुलाकात

0
f69ad5d90606543b782b1a5e21d82962_826257318

जयपुर{ गहरी खोज }: राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से भारत दर्शन अभियान के तहत लोक भवन में कश्मीर के बारामुला के 21 विद्यार्थियों ने डिप्टी कमांडेड सरोज कुमार झा के नेतृत्व में मुलाकात की। राज्यपाल बागडे ने इन विद्यार्थियों के भारत यात्रा अनुभव सुनें। उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उन्हें “राष्ट्र प्रथम” की सोच रखते जीवन में निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विविधता में एकता से जुड़ा हमारा राष्ट्र ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की अनुपम मिसाल है। राज्यपाल ने विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *