मादुरो की तरह नेतन्याहू को भी कर लो किडनैप’: ख्वाजा आसिफ
लाहौर{ गहरी खोज } : पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बार फिर से अजीबोगरीब बयान दिया है। उन्होंने गुरुवार को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ विस्फोटक टिप्पणी करते हुए उन्हें “मानवता का सबसे बुरा अपराधी” बताया आसिफ ने कहा कि अमेरिका को वैसे ही नेतन्याहू का “अपहरण” करके उन्हें अदालत में पेश करना चाहिए, जैसा वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो के साथ किया गया। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय द्वारा नेतन्याहू के खिलाफ वारंट जारी किए जाने के मद्देनजर तुर्की द्वारा उनका अपहरण भी किया जा सकता है।
ट्रंप की ईरान को लेकर सख्त चेतावनी, मिसाइल कार्यक्रम शुरू हुआ तो कार्रवाई तय ये खबर भी पढ़े : ट्रंप की ईरान को लेकर सख्त चेतावनी, मिसाइल कार्यक्रम शुरू हुआ तो कार्रवाई तय
आसिफ ने कहा, “नेतन्याहू को अब सबसे बड़ा वांछित अपराधी घोषित कर देना चाहिए। अगर अमेरिका मानवता का मित्र है, तो उसे नेतन्याहू का अपहरण करके अपनी किसी अदालत में कार्यवाही शुरू कर देनी चाहिए।” रक्षा मंत्री यहीं नहीं रुके। साक्षात्कारकर्ता के इस सुझाव पर कि क्या इज़राइली प्रधानमंत्री का अपहरण करके उन्हें अंकारा ले जाया जाए, आसिफ ने आगे कहा, “तुर्की को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उन्होंने (इज़राइल ने) फिलिस्तीनियों के साथ जो किया है, उसके लिए न्याय मिले।”
जापान को पीछे छोड़ते हुए भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया ये खबर भी पढ़े : जापान को पीछे छोड़ते हुए भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया
आसिफ के हवाले से कहा गया है, “तुर्की नेतन्याहू का अपहरण कर सकता है, और हम पाकिस्तानी यही दुआ कर रहे हैं।” पाकिस्तानी रक्षा मंत्री की यह टिप्पणी अमेरिका द्वारा वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को एक सुनियोजित अभियान में गिरफ्तार करने और न्यूयॉर्क में उन पर मुकदमा चलाने के कुछ दिनों बाद आई है। रिपोर्ट के अनुसार, अपनी टिप्पणी के दौरान आसिफ ने कई बार आईसीसी द्वारा नेतन्याहू के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट का जिक्र किया और सुझाव दिया कि देशों को न्याय लागू करना चाहिए। बता दें कि, आईसीसी ने 21 नवंबर, 2024 को नेतन्याहू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था, जिसमें उन पर युद्ध अपराधों के कई तरह के आरोप लगाए गए थे।
