सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन पीपीओ किए प्रदान

0
T1-090126053556105

राजगढ़़{ गहरी खोज } : राजगढ़ जिले में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को अब लंबा इंतज़ार नहीं करना पड़ रहा है। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने एक प्रभावी और संवेदनशील व्यवस्था विकसित की है, जिसके तहत सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन पीपीओ उपलब्ध कराया जा रहा है। यह व्यवस्था जिले में सुशासन और मानवीय प्रशासन की एक मिसाल बनकर उभर रही है।
शुक्रवार को कलेक्‍ट्रेट सभागार में आयोजित भावपूर्ण विदाई समारोह में सेवानिवृत्त श्री विनोद चौधरी ने कहा कि कलेक्टर डॉ. मिश्रा द्वारा चलाई गई इस अभिनव पहल के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस पहल के माध्यम से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों एवं अधिकारियों को समय पर पीपीओ (पेंशन भुगतान आदेश) सहित अन्य देय भुगतानों का लाभ मिल रहा है, जिससे उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा। श्री चौधरी ने इसे कर्मचारी हित में एक सराहनीय और अनुकरणीय कदम बताया।
कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने कहा कि किसी कर्मचारी के सेवानिवृत्त होने के बाद अपने वैधानिक भुगतान प्राप्त करने के लिए भटकना अनुचित है। यह प्रशासन की जिम्मेदारी है कि किसी भी कर्मचारी के भुगतान में किसी प्रकार की देरी न हो। उन्होंने कहा कि कर्मचारी विभाग को कई वर्षों तक निष्ठा और समर्पण के साथ सेवा देता है, इसलिए यह और भी आवश्यक हो जाता है कि उसके सेवानिवृत्ति संबंधी सभी भुगतान समय पर सुनिश्चित किए जाएं। कलेक्टर ने सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों (डीडीओ) को निर्देशित किया कि वे इस विषय को अत्यंत गंभीरता से लें और यह सुनिश्चित करें कि उनके अधीनस्थ प्रत्येक कर्मचारी का सेवानिवृत्ति भुगतान में किसी प्रकार की देरी न हो तथा सभी प्रक्रियाओं को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए।
माह दिसम्‍बर 2025 में सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय कर्मचारी अधिकारी में बीईओ राजगढ़ श्री आत्‍माराम सुतार, बीईओं राजगढ श्री जगमोहन गुप्‍ता, बीईओं राजगढ श्रीमती शीला शर्मा, बीईओं राजगढ श्री सुधीर जैन, बीईओं राजगढ श्री राधेश्‍याम गुर्जर, बीईओं राजगढ श्री ललीत विश्‍वकर्मा, बीईओं राजगढ श्रीमती निशा सक्‍सेना, बीईओं खिलचीपुर श्री अशोक कुमार पंचोली, बीईओं खिलचीपुर श्रीमती कृष्‍णा गुरगेला, बीईओं नरसिंहगढ़ श्री दरियाव सिंह परमार, बीईओं नरसिंहगढ़ श्री कृष्‍ण वल्‍लभ सक्‍सेना, बीईओं नरसिंहगढ़ श्री राधेश्‍याम संगव‍ालिया, बीईओं जीरापुर श्रीमती अफसाना, बीईओं जीरापुर श्री ओमप्रकाश गुप्‍ता, बीईओं जीरापुर श्री राजेन्‍द्र गुप्‍ता, बीईओं जीरापुर श्री विनोद चौधरी, बीईओं ब्‍यावरा श्रीमती अरूणा त्रिपाठी, बीईओं ब्‍यावरा श्री राधेश्‍याम जाट, बीईओं सारंगपुर श्री अवधेश, पशु चिकित्‍सा राजगढ़ श्री बाबूलाल चौहान, पशु चिकित्‍सा राजगढ़ श्री ओमप्रकाश वर्मा, पशु चिकित्‍सा राजगढ़ श्रीमती सोरम बाई, सीएमएचओ राजगढ़ श्री जाकिर हुसैन, महाविद्यालय सारंगपुर श्री बाबूलाल, जलसंसाधन नरसिंहगढ़ श्री गिरीश चन्‍द्र शर्मा, वनमण्‍डल राजगढ़ श्री गोविन्‍द सिंह चौहान, उद्यानिकी राजगढ़ श्री हेमन्‍त दवे, डाईट राजगढ़ श्री नरेन्‍द्र कुमार व्‍यास, महाविद्यालय जीरापुर श्री राजेन्‍द्र कुमार शर्मा एवं आदिम जाति कल्‍याण विभाग राजगढ़ श्रीमती अनिता बंसल को माला, शाल, श्रीफल, प्रतीक चिन्ह एवं पीपीओ का वितरण कर उनका सम्मान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *