सोनू निगम 18 जनवरी को जयपुर में लाइव परफॉर्म करेंगे

0
cc1c81a282fb530e3693c89e96a2a953_1121699920

जयपुर{ गहरी खोज }: मशहूर गायक सोनू निगम अपना लोकप्रिय लाइव कॉन्सर्ट टूर दीवाना तेरा लेकर 18 जनवरी को ज़ी स्टूडियोज़ सीतापुरा जयपुर आ रहे हैं। इस टूर के तहत आगे इंदौर और लखनऊ में भी कॉन्सर्ट्स आयोजित किए जाएंगे, जिससे सोनू निगम की सदाबहार आवाज़ देश के अलग-अलग शहरों तक पहुँचेगी।
रोमांस, यादों और भावनाओं से भरी अपनी आवाज़ के लिए मशहूर सोनू निगम का यह जयपुर कॉन्सर्ट दर्शकों के लिए एक खास और यादगार शाम साबित होने वाली है। इस शाम में उनके पुराने हिट गानों से लेकर नए पसंदीदा गानों तक, वे सभी गीत सुनने को मिलेंगे जो दशकों से लोगों की ज़िंदगी का हिस्सा रहे हैं और आज भी हर उम्र के लोगों से जुड़ते हैं।
फीवर नेटवर्क के सीईओ रमेश मेनन ने कहा कि गुवाहाटी में मिले शानदार रिस्पॉन्स के बाद हम इस टूर को जयपुर और फिर इंदौर व लखनऊ तक ले जाने को लेकर उत्साहित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *