दिव्यांगजनों के लिए खुलेंगे रोजगार के नए अवसर

0
w-412,h-232,croprect-0x1x1600x899,imgid-01kecd9j0tdvaw6ctf4wpzt4bc,imgname-uttar-pradesh-deendayal-divyangjan-rehabilitation-scheme-1767795640346

राजगढ़़ { गहरी खोज }:12 जनवरी को सांरगपुर में आयोजित होने वाले रोजगार मेले में दिव्यांगजनों को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से कई प्रतिष्ठित निजी कंपनियां सहभागिता कर रही हैं। यह रोजगार मेला दिव्यांग अभ्यर्थियों को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। रोजगार मेले में रिलायंस रिटेल, टेक्नोटास्क, टीम लीज, एसएमसी इंटीग्रेटेड, विशाल मेगा मार्ट, कैलीब एचआरएवं पेटीएमजैसी विभिन्‍न कंपनियां शामिल होंगी। इन कंपनियों द्वारा दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए सेवा, मार्केटिंग, डाटा एंट्री एवं अन्य सहायक कार्यों से संबंधित पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
इन पदों के लिए 10वीं, 12वीं, आईटीआई एवं डिप्लोमा योग्यता वाले दिव्यांग अभ्यर्थी पात्र होंगे। रोजगार मेला दिव्यांगजनों को समान अवसर प्रदान करने और उनकी कार्यक्षमता के अनुरूप रोजगार उपलब्ध कराने पर केंद्रित है। प्रशासन द्वारा अधिक से अधिक दिव्यांग अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे रोजगार मेले में सहभागिता कर इस अवसर का लाभ उठाएं और आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *