सोशल मीडिया के जरिए पाएंगे शोहरत? कुंडली में गुरु, शुक्र और बुध की स्थिति से चलेगा सब पता
धर्म { गहरी खोज } :सोशल मीडिया आज के दौरान में लगभग हर व्यक्ति इस्तेमाल कर रहा है। जब से मोबाइल फोन की संख्या बढ़ी है तब से लोग सोशल मीडिया के जरिए खूब प्रसिद्धि भी प्राप्त कर रहे हैं। हालांकि, ज्योतिषी की मानें तो हर किसी को सोशल मीडिया के जरिए ख्याति नहीं मिल सकती इसके लिए कुंडली में 3 ग्रहों की स्थिति का अच्छा होना बेहद जरूरी होता है। ये 3 ग्रह हैं गुरु, शुक्र और बुध। अगर ये तीनों ही शुभ अवस्था में हैं तो जबरदस्त सफलता आपको सोशल मीडिया पर मिलती है वहीं इन तीनों की स्थिति शुभ न होने पर कड़े प्रयासों के बाद भी सोशल मीडिया पर आप अपना नाम नहीं बना पाते।
सोशल मीडिया पर फेम दिलाने वाले ग्रह
गुरु ग्रह- गुरु ग्रह को सामाजिक स्तर पर ख्याति दिलाने वाला माना जाता है। साथ ही सफलता और धन-धान्य की प्राप्ति भी गुरु के शुभ होन पर मिलती है।
शुक्र ग्रह- शुक्र ग्रह को रचनात्मकता, सौंदर्य और कला का कारक ग्रह माना जाता है।
बुध ग्रह- बुध ग्रह को संचार (कम्यूनिकेशन), वाणी और तार्किक क्षमता का कारक माना जाता है।
ये तीनों ग्रह अगर कुंडली में शुभ हैं तो समझ जाइए सोशल मीडिया के जरिए जबरदस्त धन लाभ और ख्याति आप पा सकते हैं।
इन तीनों ग्रहों की शुभ स्थितियां
उच्च राशि में गुरु, शुक्र और बुध
गुरु की उच्च राशि – कर्क राशि
शुक्र की उच्च राशि- मीन राशि
बुध की उच्च राशि- कन्या राशि
स्वराशि में गुरु, शुक्र और बुध
गुरु की स्वराशियां- धनु और मीन
शुक्र की स्वराशियां- वृष और तुला
बुध की स्वराशियां- मिथुन और कन्या
अगर आपकी कुंडली में गुरु, शुक्र और बुध उच्च राशि में हैं या अपनी स्वराशियों में हैं और उनपर क्रूर ग्रहों (राहु-केतु, शनि, मंगल) की दृष्टि नहीं है तो कम मेहनत के बाद भी आप सोशल मीडिया में अपना नाम बना सकते हैं। सोशल मीडिया के जरिए आपको धन लाभ भी हो सकता है।
केवल गुरु हो कुंडली में मजबूत
अगर आपकी कुंडली में केवल गुरु मजबूत है और बुध, शुक्र की स्थिति अच्छी नहीं है तब भी सोशल मीडिया के जरिए आपको लाभ मिल सकता है। अगर आप आध्यात्म, शिक्षा, धर्म, बैंकिंग, व्यापार से जुड़े टॉपिक पर कंटेंट बनाते हैं तो आपको जबरदस्त फायदा मिल सकता है।
केवल शुक्र हो कुंडली में मजबूत
अगर कुंडली में गुरु और बुध मजबूत नहीं हैं लेकिन शुक्र अच्छी अवस्था में है तो आपको सौंदर्य, ट्रैवलिंग, मूवी आदि से जुड़ा कंटेंट लाभ दिला सकता है। शुक्र भौतिक सुखों का कारक है ऐसे में भौतिक चीजों से जुड़ा कंटेंट आपको सोशल मीडिया पर ख्याति दिलाने में मदद करता है।
केवल बुध हो कुंडली में मजबूत
अगर कुंडली में गुरु और शुक्र अच्छे नहीं हैं लेकिन बुध मजबूत है तो आपको शिक्षा, अध्यापन, सलाहकार, बुक्स, शेयर मार्केट से जुड़ा कंटेंट लाभ दिला सकता है। बुध वाणी का कारक भी है तो कहानियां या कविताएं सुनाकर भी आपको सोशल मीडिया पर ख्याति मिल सकती है।
गुरु, बुध और शुक्र तीनों हों कुंडली में मजबूत
अगर कुंडली में गुरु, बुध और शुक्र तीनों ही मजबूत अवस्था में हैं तो आपको हर क्षेत्र में सफलता मिल सकती है। सोशल मीडिया पर आपके द्वारा किया गया काम रातों रात वायरल हो सकता है। साथ ही सोशल मीडिया के जरिए आप जबरदस्त धन लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं।
