राहुल गांधी के खिलाफ चल रहे मानहानि मामले में 19 को होगी अगली सुनवाई
सुलतानपुर{ गहरी खोज }:जिले की एमपी-एमएलए कोर्ट में रायबरेली से सांसद राहुल गांधी के खिलाफ चल रहे मानहानि मामले में मंगलवार को सुनवाई हुई। राहुल गांधी के अधिवक्ता काशी प्रसाद शुक्ला ने गवाह राम चंद्र दुबे से जिरह की। इसके बाद कोर्ट ने अग्रिम सुनवाई के लिए 19 जनवरी की तिथि नियत की है। वादी विजय मिश्रा के अधिवक्ता संतोष पांडेय के अनुसार अब 313 के तहत कोर्ट अब राहुल गांधी को तलब करेगी। कोतवाली देहात के हनुमानगंज निवासी भाजपा नेता विजय मिश्रा ने अक्टूबर 2018 में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि अगस्त 2018 में कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस मामले में पिछले पांच वर्षों से अदालती कार्यवाही चल रही है। अब तक केवल एक गवाह से जिरह पूरी हो पाई हैं, जबकि दूसरे गवाह से जिरह जारी है। अक्सर हड़ताल और गवाहों की अनुपस्थिति के कारण कार्यवाही में देरी हो रही है।
