उत्तर प्रदेश में भीषण सड़क हादसे: ग्वालियर हाईवे पर कोहरे ने मचाई तबाही, 2 की मौत, 6 घायल
लखनऊ /आगरा{ गहरी खोज }: ग्वालियर हाईवे पर सोमवार सुबह घने कोहरे ने सड़क पर कहर बरपा दिया। थाना इरादतनगर क्षेत्र के गांव नगला इमली के पास लगभग आधा दर्जन वाहन एक-दूसरे से टकरा गए। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक गंभीर रूप से घायल हुए।
स्थानीय लोगों और पुलिस के अनुसार घटना तड़के करीब छह बजे हुई। कोहरे के कारण दृश्यता लगभग शून्य थी। वाहन चालक कुछ दिखाई न देने की वजह से अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गए। पीछे से आने वाले वाहन भी पहले वाहन से टकराने के बाद नियंत्रण खो बैठे।स्थानीय ग्रामीण सत्येंद्र सिंह चाहर ने बताया, “कोहरा इतना घना था कि सामने का वाहन दिखाई ही नहीं दे रहा था। इसी कारण एक के बाद एक कई वाहन आपस में भिड़ गए। हादसा अत्यंत दर्दनाक था।”
नेशनल हाईवे स्थित पुलिस चौकी से चंद मीटर की दूरी पर स्थित होटल पर दबंगों ने जमकर की मारपीट ये खबर भी पढ़े : नेशनल हाईवे स्थित पुलिस चौकी से चंद मीटर की दूरी पर स्थित होटल पर दबंगों ने जमकर की मारपीट
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को फंसे वाहन से बाहर निकाला और उन्हें तुरंत अस्पताल भेजा। हाईवे पर यातायात कुछ समय के लिए बाधित रहा, जिसे बाद में सामान्य किया गया। अधिकारियों ने वाहन चालकों को घने कोहरे में अतिरिक्त सावधानी बरतने की चेतावनी दी है।
आजमगढ़ के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्राबाजार कस्बे में रविवार रात एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दो व्यक्तियों को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मृतकों में पूर्व ग्राम प्रधान संतोष यादव (38) और संदीप यादव (32) शामिल हैं।सूत्रों के अनुसार दोनों युवक अपने घर लौट रहे थे कि ट्रेलर ने पीछे से उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने उसे और खलासी को पीछा कर हिरासत में ले लिया।
सीओ सदर आस्था जायसवाल ने बताया कि घटना अत्यंत गंभीर थी। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और ट्रेलर चालक व खलासी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।स्थानीय लोगों ने कहा कि ट्रेलरों और भारी वाहन चालकों की लापरवाही आम नागरिकों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। पुलिस ने सभी से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की चेतावनी जारी की है।
