कुर्सेला हत्या कांड का नामजद अभियुक्त गिरफ्तार

0
e7db9ec79d088092ae438cada1542886_1303771787

कटिहार{ गहरी खोज }: कुर्सेला थाना पुलिस ने गुरुवार को हुई हत्या कांड में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने नामजद अभियुक्त नीतीश यादव उर्फ सुगम यादव को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि 01 जनवरी को कुर्सेला थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्सेला चाैक पर एक व्यक्ति मिट्ठू कुमार झा की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या कर दी गई थी। प्रथम दृष्टया आपसी रंजिश में यह घटना घटित होना प्रतीत बतायी गई। इस संदर्भ में कुर्सेला थाना की पुलिस ने हत्यारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की और छानबीन शुरु की।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कटिहार-02 के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान एवं मानवीय सूचना के आधार पर छापेमारी कर कांड के प्राथमिकी अभियुक्त नीतीश यादव उर्फ सुगम यादव को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त नीतीश यादव उर्फ सुगम यादव (30 वर्ष) पिता बंगट यादव ग्राम कटरिया शाहपुरधर्मी थाना कुर्सेला जिला कटिहार का निवासी है। पुलिस ने बताया कि अन्य संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *