प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में प्रगति लाने ग्राम पंचायत बड़ादमाली में लगा आवास चौपाल

0
20251231184415_awas choupal

अंबिकापुर { गहरी खोज } : कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के प्रभावी क्रियान्वयन एवं आवास निर्माण में तेजी लाने के उद्देश्य से जिले में लगातार आवास चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में अम्बिकापुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ादमाली में आवास चौपाल का आयोजन कर हितग्राहियों से सीधा संवाद किया गया।
आवास चौपाल के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत स्वीकृत आवासों की वर्तमान प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। हितग्राहियों से आवास निर्माण में आ रही समस्याओं, सामग्री उपलब्धता, मजदूरी, तकनीकी सहायता एवं भुगतान से संबंधित विषयों पर चर्चा करते हुए, मौके पर उपस्थित अधिकारियों द्वारा समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए गए।
इस दौरान अम्बिकापुर जनपद पंचायत सीईओ राजेश सेंगर ने हितग्राहियों को योजना की महत्ता बताते हुए निर्धारित समय-सीमा में आवास निर्माण पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पक्का आवास केवल एक घर नहीं बल्कि सम्मानजनक और सुरक्षित जीवन की नींव है। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं मैदानी अमले को निर्देशित किया कि जिन आवासों का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है, उन्हें तीन दिवस के भीतर चालू कराते हुए शीघ्रता से पूर्ण कराया जाए।
आवास चौपाल में हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के मापदंडों, किस्तों की जानकारी, जियो टैगिंग, निर्माण की गुणवत्ता एवं समय पर कार्य पूर्ण करने से मिलने वाले लाभों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। सीईओ सेंगर ने हितग्राहियों को आश्वस्त किया कि प्रशासन की प्राथमिकता है कि प्रत्येक पात्र परिवार को समय पर पक्का आवास उपलब्ध कराया जाएं। जिससे जरुरतमंद परिवारों का पक्के मकान का सपना साकार हो सके। कार्यक्रम के दौरान आवास निर्माण को लेकर हितग्राहियों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। वहीं संबंधित अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *