भारतीय पाठशाला कॉलेज के प्रशिक्षुओं ने हाइक के माध्यम से किया प्राचीन धार्मिक धरोहर का भ्रमण

0
capture16

फर्रुखाबाद { गहरी खोज }: भारतीय पाठशाला इंटर कॉलेज फर्रुखाबाद में जारी सात दिवसीय बेसिक कोर्स स्काउट मास्टर/गाइड कैप्टन शिविर के दौरान पांचवें दिवस का शुभारंभ ध्वज शिष्टाचार के साथ हुआ। स्काउटकानपुर मण्डल मयंक शर्मा द्वारा संगठन तथा प्रदेश स्तर पर होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के बारे में जानकारी दी। शिवर संचालक स्काउट .मनोज कुमार रावत द्वारा प्राथमिक सहायता के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की पट्टीयों एवं विभिन्न प्रकार के स्ट्रेचर के निर्माण का प्रशिक्षण दिया तथा बताया कि किस प्रकार दुर्घटना के दौरान इनका उपयोग किया जा सकता है। प्रशिक्षिका चमन शुक्ला द्वारा टैंट निर्माण एवं कैंप फायर के बारे में बताया। भोजनोपरान्त जिला मुख्यायुक्त दिनेश चंद्र वर्मा,सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त कानपुर मण्डल मयंक शर्मा,जिला सचिव डा. महेश चन्द्र राजपूत,एलओसी स्काउट मनोज रावत, एलओसी गाइडशशिप्रभा, मनीष कुमार, सुधीर कुशवाहा, पुष्कर मिश्रा, पुष्पेंद्र शर्मा आदि के सानिध्य में सभी प्रशिक्षुओं को टोलीवार महाभारत कालीन एक धार्मिक स्थल की हाइक पर ले जाया गया। हाइक के दौरान सभी प्रशिक्षु खोज के चिन्हों का अनुसरण करते हुए चल रहे थे। शिविर में लौटने पर सभी प्रशिक्षुओं द्वारा कैम्प फायर का आयोजन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *