बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री खालिदा ज़िया का 80 वर्ष की आयु में निधन
ढाका{ गहरी खोज }: बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष रहीं खालिदा ज़िया का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 80 वर्ष की थीं, स्थानीय मीडिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, खालिदा ज़िया का मंगलवार सुबह करीब 6 बजे ढाका के एवरकेयर अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। उनके निजी चिकित्सक और इलाज की निगरानी कर रहे मेडिकल बोर्ड के सदस्य प्रोफेसर एज़ेडएम ज़ाहिद हुसैन ने उनके निधन की पुष्टि की।
खालिदा ज़िया को 23 नवंबर को नियमित जांच के लिए एवरकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच के दौरान डॉक्टरों को उनके सीने में संक्रमण का पता चला, जिसके बाद उन्हें निगरानी में रखा गया। 27 नवंबर को उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल के कोरोनरी केयर यूनिट (सीसीयू) में शिफ्ट किया गया था। मंगलवार तड़के प्रोफेसर हुसैन ने उनकी स्थिति को “बेहद गंभीर” बताया था। सोमवार देर रात उनके परिजन, जिनमें उनके पुत्र तारिक रहमान भी शामिल थे, अस्पताल पहुंचे थे। स्थानीय और विदेशी विशेषज्ञों की एक टीम द्वारा किए गए उपचार के बावजूद उनकी सेहत में लगातार गिरावट आती रही और अंततः उन्होंने दम तोड़ दिया।
