नवीन ने पटना रामनवमी समिति के सदस्यों को उत्सव की तैयारियां शुरू करने का निर्देश दिया
पटना{ गहरी खोज }: भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन ने मंगलवार को पटना की एक स्थानीय रामनवमी समिति से अगले वर्ष 26 मार्च को मनाए जाने वाले रामनवमी पर्व की तैयारियां तुरंत शुरू करने को कहा। अपने गृह नगर पटना के तीन दिवसीय दौरे पर आए नवीन लंबे समय से श्री श्री रामनवमी शोभा यात्रा समिति से जुड़े रहे हैं और हर वर्ष रामनवमी आयोजन की तैयारियों का नेतृत्व करते रहे हैं, पार्टी की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई।
समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए नवीन ने कहा कि राम की कृपा से वह हर साल रामनवमी का आयोजन करते आ रहे हैं और इस बार इसे और भी बेहतर तरीके से आयोजित किया जाएगा। उन्होंने समिति के सभी सदस्यों से तैयारियां शुरू करने का आग्रह किया।
उन्होंने यह भी कहा कि इस बीच सूक्ष्म स्तर पर बैठकें आयोजित की जाएं, क्योंकि होली और रामनवमी के बीच का समय इस बार काफी कम होगा, जिससे बाद में तैयारियों के लिए सीमित समय ही बचेगा। नवीन ने बताया कि व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए जनवरी में एक और बैठक की जाएगी। पार्टी के अनुसार, नितिन नवीन मंगलवार को दिनभर भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। वह बुधवार सुबह अपने पिता नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे।
