2006 लोणावला हत्या मामला: यूएई से हुसैन शत्ताफ के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू
नई दिल्ली{ गहरी खोज }: विदेश मंत्रालय (एमईए) ने 2006 के लोणावला हत्या मामले में वांछित भगोड़े हुसैन मोहम्मद शत्ताफ उर्फ हुसैन महबूब खोखावाला के संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर दी है, अधिकारियों ने बताया। शत्ताफ महाराष्ट्र के लोणावला में वर्ष 2006 में सेवानिवृत्त मर्चेंट नेवी कैप्टन मनमोहन सिंह विरदी की हत्या के मामले में वांछित है। एमईए अधिकारियों के अनुसार, प्रत्यर्पण का औपचारिक अनुरोध पिछले सप्ताह यूएई स्थित भारतीय दूतावास को भेजा गया है। माना जा रहा है कि शत्ताफ जाली दस्तावेजों के सहारे यूएई में अवैध रूप से रह रहा है।
एमईए के एक अधिकारी ने कहा, “भारत सरकार ने यूएई से इस भगोड़े के प्रत्यर्पण के लिए औपचारिकताएं शुरू कर दी हैं।” उन्होंने कहा कि भारत वांछित अपराधियों को देश वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध है। शत्ताफ पर हत्या के आरोप के अलावा जालसाजी, आपराधिक विश्वासघात और गलत विवरण देकर पासपोर्ट हासिल करने जैसे मामलों में भी आरोप हैं। आरोप है कि वह अपराध के बाद भारत से फरार हो गया और यूएई में निवास पाने के लिए एक फर्जी विवाह प्रमाणपत्र का सहारा लिया। उसका भारतीय पासपोर्ट वर्ष 2019 में जारी हुआ था, जिसकी वैधता 2021 में समाप्त हो गई।
