50 हजार का फोन 15 हजार में: रायपुर तक फैला नकली प्रीमियम मोबाइल का जाल

0
20251227164039_phone

रायपुर/नई दिल्ली { गहरी खोज }: महंगे ब्रांडेड स्मार्टफोन खरीदने वालों के लिए यह खबर चेतावनी है। 50 हजार से एक लाख रुपये तक कीमत वाले प्रीमियम मोबाइल फोन रायपुर समेत देश के कई शहरों में महज 15 से 40 हजार रुपये में बेचे जा रहे हैं, लेकिन ये फोन असली नहीं, बल्कि नकली हैं। बड़ी कंपनियों के डिजाइन, डिस्प्ले बोर्ड और पैकेजिंग की हूबहू नकल कर उपभोक्ताओं को ठगा जा रहा है।
हाल ही में दिल्ली पुलिस की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट स्पेशल स्टाफ टीम ने करोल बाग इलाके में नकली सैमसंग प्रीमियम मोबाइल फोन की असेंबली और बिक्री करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और 512 नकली सैमसंग अल्ट्रा, फोल्ड और फ्लिप जैसे हाई-एंड मॉडल बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार यह गिरोह चीन से आयात किए गए स्पेयर पार्ट्स का इस्तेमाल कर मोबाइल असेंबल करता था।
दिल्ली पुलिस की प्रेस नोट के मुताबिक आरोपी पुराने मदरबोर्ड, चीनी कैमरा, बैटरी और फ्रेम का उपयोग कर मोबाइल तैयार करते थे। इन पर फर्जी आईएमईआई नंबर और ‘मेड इन वियतनाम’ के स्टिकर लगाकर इन्हें नया और असली बताकर 35 से 40 हजार रुपये में बेचा जाता था। जबकि इन फोनों की असली बाजार कीमत एक लाख रुपये तक होती है।
पुलिस ने 13 दिसंबर को गुप्त सूचना के आधार पर बीडनपुरा, करोल बाग स्थित दुकान पर छापा मारा। कार्रवाई में 124 मदरबोर्ड, 138 बैटरियां, 459 फर्जी आईएमईआई लेबल, मोबाइल बॉक्स, एक्सेसरीज और असेंबली के औजार भी जब्त किए गए। आरोपियों की पहचान हकीम, मेहताब अहमद अंसारी, रवि आहूजा और राहुल के रूप में हुई है।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरोह का मास्टरमाइंड हकीम है, जो आठवीं पास है लेकिन पूरे नेटवर्क को संगठित तरीके से चला रहा था। आरोपी मोबाइल फोन दिल्ली से रायपुर सहित अन्य शहरों के बड़े मॉल और मोबाइल दुकानों तक सप्लाई करते थे। राजधानी रायपुर में भी ऐसे फोन 15 से 20 हजार रुपये में बेचे जाने की शिकायतें सामने आई हैं।
पुलिस अब इस नेटवर्क की सप्लाई चेन, खरीदारों और इससे जुड़े अन्य लोगों की पहचान में जुटी है। विशेषज्ञों का कहना है कि नकली फोन असली जैसे दिखते हैं, इसलिए आम उपभोक्ताओं के लिए असली और नकली में फर्क करना बेहद मुश्किल हो गया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बेहद सस्ती कीमत पर मिलने वाले प्रीमियम मोबाइल फोन से सावधान रहें और केवल अधिकृत स्टोर से ही खरीदारी करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *