अपर मुख्य वन सरंक्षक डॉ. रेणु सिंह ने रसूलपुर दरेहटा व रूपईडीहा क्षेत्र का किया भ्रमण
हिंसक वन्य जीव के हमले में मृतक अंश पुत्र राम मनोहर के घर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से भेंट कर ढांढस बंधाया
बहराइच { गहरी खोज } : अपर मुख्य वन संरक्षक मध्य क्षेत्र डॉ रेणु सिंह द्वारा मानव वन्य जीव संघर्ष से प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान डॉ. सिंह ने फखरपुर ब्लॉक के रसूलपुर दरेहटा पहुंचकर पाँच दिन पहले हिंसक वन्य जीव के हमले में मृतक अंश पुत्र राम मनोहर के घर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से भेंट कर ढांढस बंधाया।
इस अवसर पर उन्होंने ग्रामवासियों को जागरूक करते हुए कहा कि घर के अंदर सोए, बच्चों की विशेष रूप से निगरानी रखने तथा घरों में दरवाजे बंद कर सोने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिन घरों में दरवाजे नहीं लगे हैं ऐसे लोग भी सुरक्षा के लिए अस्थाई प्रबंध जरूर कर लें। उन्होंने कहा कि वन विभाग लगातार क्षेत्र में निगरानी कर रहा है शीघ्र ही बचे हुए भेड़ियों को भी रेस्क्यू कर लिया जायेगा।
इसके पश्चात डॉ. सिंह ने पिछले 24 दिसम्बर को बाघ द्वारा किये गए हमलो से संबंधित प्रभावित क्षेत्र रूपईडीहा का भ्रमण कर बाघ के संभावित मूवमेंट क्षेत्र में पेट्रोलिंग, निगरानी और सतर्कता पर जोर देनें के निर्देश दिए गए। लोगों से अपील की गई की वह वन्य जीव के फोटो और वीडियो बनाने के लिए अपने को किसी प्रकार के खतरे में न डालें। घटना स्थल पर जब तक वन विभाग और पुलिस प्रशासन की टीम न आ जायें तब तक वन्य जीव से सुरक्षित दूरी बनाकर रखें और उसको छेड़ें नहीं।
इस मौके पर वन संरक्षक, देवीपाटन मण्डल डॉ. सेम्मारन एम., डीएफओ बहराइच राम सिंह यादव, एसडीओ राशिद जमील व रेंजर कैसरगंज ओंकार नाथ यादव, रेंजर रुपईडीहा अतुल श्रीवास्तव, क्षेत्रीय ग्राम प्रधानगण, चौकी इंचार्ज अमित त्रिपाठी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
