दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से कार खाई में गिरी, दो युवकों की मौत

0
5115388-untitled-1-copy

सवाई माधोपुर { गहरी खोज }: दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर बीती रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। बौंली थाना क्षेत्र में खंभा नंबर 246 के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से कार खाई में जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। एयरबैग खुलने के बावजूद उनकी जान नहीं बच सकी। सोनेट कार सवार दो युवक गुजरात जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार से टक्कर मार दी, जिससे कार सड़क के दोनों ओर बनी खाई में जा गिरी। सूचना मिलने पर बौंली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कार में सवार कमल गोहिल (35) निवासी बड़ौदा गुजरात की मौके पर ही मौत हो गई। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी।
कार में सवार दूसरा युवक तेजस्वी सोलंकी (32) पुत्र महेश मोची निवासी भावनगर (गुजरात) गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे बौंली सीएचसी पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर किया गया। जयपुर ले जाते समय रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को एक्सप्रेसवे के रेस्ट एरिया में खड़ा करवाया। दोनों मृतकों के शव बौंली सीएचसी की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। बौंली थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *