वॉर्नर के साथ इस मामले में पहले नंबर पर पहुंचे रोहित

0
warnr

जयपुर{ गहरी खोज }:भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी के नए सीजन का आगाज 24 दिसंबर से हो गया, जिसमें टूर्नामेंट के पहले दिन ही कुल 22 शतकीय पारियां देखने को मिली। वहीं इसमें एक नाम टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का भी शामिल है, जो काफी सालों के बाद विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं। रोहित ने अपनी वापसी के साथ बल्ले से बेहतरीन 155 रनों की शानदार पारी खेली, जिसके दम पर वह लिस्ट-ए क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व खिलाड़ी डेविड वॉर्नर के ऑल टाइम रिकॉर्ड की बराबरी करने में भी कामयाब रहे।
वर्ल्ड क्रिकेट में रोहित शर्मा की गिनती लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट के महान बल्लेबाजों में की जाती है, जिन्होंने वनडे और टी20 दोनों ही फॉर्मेट में कई रिकॉर्ड बनाए हैं। वहीं विजय हजारे ट्रॉफी में रोहित जब सिक्किम के खिलाफ मुकाबले में बल्लेबाजी करने उतरे तो उनके बल्ले से सिर्फ 94 गेंदों में 155 रनों की बेहतरीन पारी देखने को मिली, जिसमें 18 चौके और 9 छक्के शामिल थे। रोहित अपनी इस पारी के दम पर अब लिस्ट-ए क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा बार 150 या उससे अधिक रनों की पारी खेलने के मामले में डेविड वॉर्नर के बराबर पहुंच गए हैं। रोहित की ये लिस्ट-ए क्रिकेट में 9वीं 150 या उससे अधिक रनों की पारी थी। वहीं रोहित का लिस्ट-ए क्रिकेट में ये 37वां शतक जिसमें वह सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में छठे नंबर पर मौजूद हैं। रोहित से आगे विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, ग्राहम गूच, ग्राहम हिक और कुमार संगकारा का नाम है।
रोहित शर्मा के बल्ले से निकली सिक्किम के खिलाफ मैच में शानदार 155 रनों की पारी के साथ वह विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में शतकीय पारी खेलने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर अनुस्तूप मजूमदार का नाम है जिन्होंने 39 साल की उम्र में विजय हजारे ट्रॉफी में शतकीय पारी खेली थी। वहीं रोहित ने 38 साल 238 दिन की उम्र में शतक लगाया है। मुंबई की टीम को अब अपना अगला मुकाबला 26 दिसंबर को ग्रुप-सी में उत्तराखंड की टीम के खिलाफ खेलना है, जो जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *