प्रधानमंत्री ने एलवीएम3-एम6 राकेट के सफल लॉन्चिंग पर वैज्ञानिकों को दी बधाई

0
pm-modi-2-768x540-1

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एलवीएम3-एम6 राकेट के सफल प्रक्षेपण और अमेरिका के ब्लूबर्ड-ब्लॉक-2 अंतरिक्षयान को लक्षित कक्षा में स्थापित किए जाने पर भारतीय अंतरिक्ष वैज्ञानिकों और अभियंताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि भारत की भारी-भार प्रक्षेपण क्षमता, अंतरिक्ष क्षेत्र में बढ़ती व्यावसायिक भागीदारी और आत्मनिर्भर भारत अभियान को नई मजबूती देती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि एलवीएम3-एम6 ने भारतीय भूमि से अब तक का सबसे भारी उपग्रह कक्षा में स्थापित कर देश की प्रक्षेपण सामर्थ्य को विस्तारित किया है। यह सफलता भविष्य के गगनयान मानव अंतरिक्ष अभियान, व्यावसायिक प्रक्षेपण सेवाओं के विस्तार और वैश्विक अंतरिक्ष सहयोग को और गहरा करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *