सलाह के आख़िरी क्षणों के गोल से मिस्र ने जिम्बाब्वे को 2-1 से हराया

0
download-33-768x512

रबात{ गहरी खोज }: मोहम्मद सलाह के स्टॉपेज टाइम में किए गए गोल की बदौलत मिस्र ने अफ्रीका कप ऑफ नेशंस में जिम्बाब्वे को 2-1 से हराकर विजयी शुरुआत की। लगभग एक महीने बाद अपने पहले मुकाबले में टीम की कप्तानी कर रहे सलाह ने अतिरिक्त समय में निचले कोने में शानदार शॉट लगाकर मिस्र को शर्मिंदगी से बचाया। जिम्बाब्वे विश्व रैंकिंग में 129वें स्थान पर है।
रिकॉर्ड सात बार की चैंपियन मिस्र की टीम को पूरे मुकाबले में जिम्बाब्वे की सख्त डिफेंस और गोलकीपर वॉशिंगटन अरुबी के बेहतरीन प्रदर्शन के कारण काफी संघर्ष करना पड़ा। मिस्र के कोच होसाम हसन ने कहा, “हमने कई मौके गंवाए और किस्मत भी साथ नहीं थी। यही फुटबॉल है। पूरे मैच में हम बेहतर टीम थे, लेकिन शुरुआती मुकाबले हमेशा कठिन होते हैं।”
मैच के 20वें मिनट में प्रिंस ड्यूबे ने इमैनुएल जलाई के क्रॉस पर पहली टच में गेंद को संभाला और डिफेंडर को छकाते हुए मिस्र के गोलकीपर मोहम्मद एल-शेनावी को चकमा देकर जिम्बाब्वे को चौंकाने वाली बढ़त दिला दी। इसके बाद सलाह लगातार अपने साथियों को प्रेरित करते दिखे, लेकिन मिस्र के खिलाड़ी मौके चूकते रहे। 33वें मिनट में कोच ने एमाम अशूर को बाहर बुला लिया, जो बेंच पर आकर रो पड़े।
अरुबी ने मारमूश के तेज शॉट को शानदार ढंग से बचाया। ट्रेज़ेगे ने पेनल्टी हासिल करने की कोशिश की लेकिन उन्हें पीला कार्ड दिखाया गया। हाफ टाइम से पहले सलाह, मारमूश और मुस्तफा मोहम्मद — जो अशूर की जगह मैदान पर आए थे — के कई प्रयास डिफेंस ने रोक दिए।
दूसरे हाफ में भी खेल का रुख ज़्यादा नहीं बदला, लेकिन 64वें मिनट में मारमूश ने मुश्किल कोण से गोल कर मिस्र को बराबरी दिलाई। इसके बाद स्टॉपेज टाइम में सलाह ने विजयी गोल दागकर ग्रुप बी में मिस्र को पूरे तीन अंक दिला दिए। अफ्रीकी फुटबॉल के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट को सलाह अब तक नहीं जीत पाए हैं और यह उनका पांचवां अफ्रीका कप है।
इसी ग्रुप के दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने अंगोला को 2-1 से हराया। लाइल फोस्टर ने 79वें मिनट में निर्णायक गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाई। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने अंगोला के खिलाफ छह मैचों से चला आ रहा जीतविहीन सिलसिला भी तोड़ा।
दिन के शुरुआती मुकाबले में 2012 की चैंपियन जाम्बिया ने माली के खिलाफ स्टॉपेज टाइम में पैटसन डाका के हेडर की बदौलत 1-1 से बराबरी हासिल की। माली ने मैच में दबदबा बनाए रखा और एक पेनल्टी भी गंवाई। लस्सिन सिनेयोको ने माली को बढ़त दिलाई थी, लेकिन डाका ने अंत में जाम्बिया के लिए बराबरी का गोल कर दिया। ग्रुप ए में मेजबान मोरक्को पहले से ही कोमोरोस पर 2-0 की जीत के बाद तीन अंकों के साथ शीर्ष पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *