बांग्लादेश में ताज़ा अशांति के बीच असम हाई अलर्ट पर: सीएम हिमंता

0
7luYm9rP-breaking_news-768x344

गुवाहाटी{ गहरी खोज }: पड़ोसी देश बांग्लादेश में नई अशांति के मद्देनज़र असम को “हाई अलर्ट” पर रखा गया है। मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सोमवार को यह जानकारी दी। पत्रकारों से बातचीत में सरमा ने कहा कि राज्य सरकार सीमा पार हालात पर कड़ी नजर बनाए हुए है। उन्होंने आरोप लगाया, “हम देख रहे हैं कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं और उन्हें जिंदा जलाया जा रहा है। वहां की मौजूदा सत्ता में बैठे लोग पूर्वोत्तर भारत को अपने देश में शामिल करने की बातें भी कर रहे हैं।”
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अलग-अलग समय पर बांग्लादेश से लोग असम में दाखिल हुए हैं और राज्य “ऐसे लोगों से भरा हुआ है।” उन्होंने कहा, “हमें सतर्क रहना होगा और उस देश में हो रहे घटनाक्रम पर पैनी नजर रखनी होगी।”
पिछले सप्ताह भी सरमा ने आरोप लगाया था कि “बांग्लादेशी तत्व” बार-बार यह दावा करते रहे हैं कि पूर्वोत्तर भारत को बांग्लादेश में मिला दिया जाना चाहिए। उन्होंने ऐसे बयानों को “गैर-जिम्मेदाराना और खतरनाक” बताते हुए कहा था कि भारत चुप नहीं रहेगा। “भारत एक बहुत बड़ा देश है, परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र है और दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। बांग्लादेश ऐसा सोच भी कैसे सकता है?” उन्होंने कहा था। बांग्लादेश में मौजूदा अशांति की पृष्ठभूमि में छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत बताई जा रही है। हादी सरकार विरोधी प्रदर्शनों का प्रमुख चेहरा थे, जिन आंदोलनों ने शेख हसीना सरकार के पतन में अहम भूमिका निभाई। अधिकारियों ने बताया कि असम के कछार जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास अवैध आवागमन और संभावित कानून-व्यवस्था संबंधी चुनौतियों को रोकने के लिए निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *