गुवाहाटी में हवाई अड्डे की नई टर्मिनल इमारत का किया उद्घाटन
गुवाहाटी{ गहरी खोज }: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि हमारी सरकार कांग्रेस की दशकों पुरानी गलतियों को एक-एक कर सुधार रही है और असम आज भारत के ‘ईस्टर्न गेटवे’ के रूप में उभर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की पिछली सरकारों के लिए असम और पूरे पूर्वोत्तर का विकास कभी भी प्राथमिकता सूची में नहीं रहा, जिसके कारण इस क्षेत्र को लंबे समय तक उपेक्षा का सामना करना पड़ा।
प्रधानमंत्री ने गुवाहाटी में गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की नई टर्मिनल इमारत का उद्घाटन करने के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि असम की धरती से उनका गहरा जुड़ाव है। यहां के लोगों का प्यार और स्नेह, विशेष रूप से असम और नॉर्थ-ईस्ट की माताओं और बहनों का अपनापन, उन्हें लगातार प्रेरित करता है और पूर्वोत्तर के विकास के उनके संकल्प को मजबूती देता है। उन्होंने कहा कि आज का दिन केवल असम के लिए नहीं, बल्कि पूरे नॉर्थ-ईस्ट के लिए विकास का उत्सव है।
मोदी ने कहा कि जैसे असम में विशाल ब्रह्मपुत्र की धाराएं कभी नहीं रुकतीं, वैसे ही भाजपा की डबल इंजन सरकार में राज्य में विकास की धारा भी निरंतर बह रही है। गुवाहाटी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन इसी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उन्होंने इसके लिए असमवासियों और देशवासियों को बधाई दी।
मोदी ने आधुनिक एयरपोर्ट सुविधाओं और कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर को किसी भी राज्य के लिए नए अवसरों के द्वार बताते हुए कहा कि ये सुविधाएं बढ़ते आत्मविश्वास और लोगों के भरोसे की मजबूत नींव होती हैं। उन्होंने कहा कि जैसे ही कोई यात्री इस नए टर्मिनल में कदम रखता है, विकास और विरासत के मंत्र का सजीव उदाहरण दिखाई देता है। यह टर्मिनल असम की प्रकृति और संस्कृति को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जिसमें हरियाली और स्थानीय पहचान का विशेष ध्यान रखा गया है, ताकि यात्रियों को शांति और आराम का अनुभव हो।
