सम्पूर्ण समाधान दिवस पर गंदा पानी लेकर पहुंचा ग्रामीण,64 मामले में 7 का हुआ निस्तारण
सहजनवा /गोरखपुर{ गहरी खोज } : शनिवार को सहजनवा तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर नगर पंचायत घघसरा कोडरी हड़ही अंबेडकर नगर निवासी देवी शरण डिब्बे में हैडपंप से निकल रहे गंदे पानी लेकर पहुंचा जिससे देखकर अधिकारियों के होश उड़ गए। पीड़ित ने नगर पंचायत घघसरा पर रिबोर हैंडपंप को खराब करने का आरोप लगाया। इसके बाद एसडीएम सहजनवा ने जल निगम के जेई को तत्काल हैडपंप ठीक कराने का निर्देश दिए।
सम्पूर्ण समाधान की अध्यक्षता जिला विकास अधिकारी चंद्रमणि वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान 64 मामले आए थे। जिसमें 7 मामले का निस्तारण मौके पर कर दिया गया। राजस्व 28,पुलिस 18,विकास 5,शिक्षा 1,आपूर्ति 4,अन्य 8 मामले आए थे। राजस्व संबंधित मामले के निस्तारण के लिए राजस्व टीम गठित किया गया है। जबकि पुलिस के मामले की जांच कराकर कारवाई करने का निर्देश दिया गया है।
इस दौरान एसडीएम केशरी नंदन तिवारी,तहसीलदार राकेश कन्नौजिया,बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी धर्मेंद्र कुमार सिंह,बीडीओ सत्यकाम तोमर,बृजेश यादव,राकेश कुमार शुक्ल,अधीक्षक डा व्यास कुशवाहा, डा सतीश सिंह,एसएचओ अश्वनी पाण्डेय,थानेदार महेश कुमार चौबे,ईओ सूर्यकांत सहित अनेक विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
