‘लापता’ वीडीओ का सनसनीखेज सच: प्रेमिका को फंसाने के लिए रचा खुद की गुमशुदगी का ड्रामा, अब सलाखों के पीछे
कौशाम्बी{ गहरी खोज }: जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र में पिछले दिनों चर्चा का विषय बनी ग्राम विकास अधिकारी की गुमशुदगी की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। जिस अधिकारी को परिजन और विभाग अनहोनी की आशंका में तलाश रहे थे, वह असल में एक महिला को कानूनी शिकंजे में फंसाने और अपनी करतूतों पर पर्दा डालने के लिए ‘गायब’ होने का नाटक रच रहा था। पुलिस ने आरोपी को अधिकारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।मामला ग्राम बंथरी का है। यहाँ के निवासी और कौशाम्बी ब्लॉक में तैनात ग्राम विकास अधिकारी राम गोविंद पुत्र श्री राम बीते 12 दिसंबर 2025 को सुबह घर से ड्यूटी पर जाने की बात कहकर निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे।
13 दिसंबर को उनके भाई शिव गोविंद ने सराय अकिल थाने में लिखित तहरीर देकर भाई के लापता होने की सूचना दी। पुलिस ने तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की, लेकिन राम गोविंद का कहीं सुराग नहीं लग रहा था। परिजन किसी अनहोनी के डर से सहमे हुए थे।गुमशुदगी के कुछ दिनों बाद राम गोविंद अचानक ‘नाटकीय’ ढंग से वापस प्रकट हो गए। पुलिस ने जब उनकी गुमशुदगी के कारणों की गहराई से जांच की, तो परत दर परत चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।जांच में खुलासा हुआ कि राम गोविंद ने गायब होने का ढोंग खुद को बचाने के लिए रचा था।
पुलिस की तफ्तीश में यह बात सामने आई कि ग्राम विकास अधिकारी का एक महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोप है कि उन्होंने महिला को शादी का झांसा देकर लंबे समय तक शारीरिक संबंध बनाए। जब महिला ने शादी का दबाव बनाया, तो अधिकारी मुकर गए।महिला को फर्जी केस में फंसाने और पुलिस का ध्यान भटकाने के उद्देश्य से राम गोविंद ने अपनी गुमशुदगी की साजिश रची थी। वह चाहते थे कि उनकी गुमशुदगी का दोष उक्त महिला पर मढ़ दिया जाए।पीड़ित महिला ने हार नहीं मानी और राम गोविंद के खिलाफ सराय अकिल थाने में धोखाधड़ी और शोषण का गंभीर मामला दर्ज कराया। साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी ग्राम विकास अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी के अनुसार: “अभियुक्त ने कानून से बचने के लिए गुमशुदगी का षड्यंत्र रचा था। महिला की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।”
