कांग्रेस ने VB–G RAM G विधेयक के बाद ‘एक्रोनिम संस्कृति’ पर कसा तंज

0
G74cKvk4-breaking_news-768x489

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: संसद द्वारा 20 साल पुराने मनरेगा की जगह लेने वाले VB–G RAM G विधेयक के पारित होने के एक दिन बाद, कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि वह “तीव्र एक्रोनिम-इटिस” (संक्षेपाक्षर बनाने की बीमारी) से ग्रस्त हैं। कांग्रेस के संचार प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक कार्टून साझा किया, जिसमें लिखा था: “नया A.C.R.O.N.Y.M मंत्रालय — Administrative Commission for Renaming Old Schemes (पुरानी योजनाओं के नाम बदलने का प्रशासनिक आयोग) — नया लेकिन अर्थहीन।” कार्टून के साथ पोस्ट में रमेश ने कहा, “प्रधानमंत्री तीव्र एक्रोनिम-इटिस से पीड़ित हैं।”
यह टिप्पणी ऐसे समय आई है, जब एक दिन पहले संसद में आकर्षक संक्षेपाक्षरों वाले दो विधेयक पारित किए गए — विकासित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) यानी VB–G RAM G विधेयक और सस्टेनेबल हार्नेसिंग एंड एडवांसमेंट ऑफ न्यूक्लियर एनर्जी फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया यानी शांति (SHANTI) विधेयक।
VB–G RAM G विधेयक को लोकसभा से मंजूरी मिलने के कुछ घंटों बाद गुरुवार को राज्यसभा ने भी इसे ध्वनिमत से पारित कर दिया। विपक्ष ने मनरेगा जैसी मौजूदा ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से महात्मा गांधी का नाम हटाए जाने को लेकर कड़ा विरोध जताया।
विपक्षी दलों ने सरकार पर राज्यों पर वित्तीय बोझ डालने का आरोप लगाया। विधेयक पारित होने के दौरान विपक्ष के कई सदस्यों ने राज्यसभा से वॉकआउट किया और सरकार के खिलाफ नारे लगाए तथा विधेयक को वापस लेने की मांग की। कुछ सदस्यों ने विधेयक के पन्ने भी फाड़ दिए, जिस पर सभापति सी पी राधाकृष्णन ने उन्हें ट्रेजरी बेंच की ओर न जाने की चेतावनी दी। इसके बाद कई विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर स्थित संविधान सदन के बाहर रातभर धरना भी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *