फीस वृद्धि और मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर एबीवीपी का धरना प्रदर्शन

0
abbp

एसडीएम का किया घेराव, मनमानी पर जताया विरोध

जोधपुर{ गहरी खोज }:जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय से संबद्ध राजकीय महाविद्यालय लूणी में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़े छात्र-छात्राओं ने धरना-प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने फीस वृद्धि और मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। बाद में उन्होंने लूणी उपखंड अधिकारी हर्षमुख कुमार का घेराव कर एसडीएम कार्यालय के बाहर भी प्रदर्शन किया।
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बताया कि पहले सेमेस्टर की फीस 1200 से 1400 रुपए थी, जिसे अब बढ़ाकर 3100 से 3300 रुपए कर दिया गया है। इससे विद्यार्थियों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। छात्रों ने महाविद्यालय भवन निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग का भी आरोप लगाया। उनके अनुसार, निर्माण के कुछ ही समय बाद भवन में दरारें आ गई हैं, जो निर्माण गुणवत्ता पर सवाल उठाती हैं। विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में डिजिटल क्लासरूम की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि महाविद्यालय स्थापित हुए काफी समय हो चुका है, लेकिन परिसर में अब तक खेल मैदान नहीं है।
इससे विद्यार्थियों का शारीरिक विकास प्रभावित हो रहा है। प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर से बाहर निकलकर लूणी उपखंड अधिकारी (एसडीएम) हर्षमुख कुमार का घेराव किया और एसडीएम कार्यालय के बाहर भी धरना देकर नारेबाजी की। विद्यार्थियों का कहना है कि वे इससे पहले भी शिक्षा मंत्री और उपमुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप चुके हैं, लेकिन अब तक कोई आवश्यक कार्रवाई नहीं हुई है।
इस प्रदर्शन में छात्रों के साथ-साथ छात्राओं की भी बराबर संख्या में भागीदारी रही। विद्यार्थियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *