हिजाब खींचने पर पाकिस्तानी डॉन ने नीतीश को दी धमकी
पटना{ गहरी खोज } : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक कार्यक्रम के दौरान मुस्लिम युवती के चेहरे से हिजाब हटाने के मुद्दे पर पूरे देश की राजनीति गरम है। विपक्षी दलों के नेता इस मुद्दे पर लगातार नीतीश कुमार की आलोचना कर रहे हैं। वहीं, इस बीच नीतीश कुमार की सुरक्षा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, हिजाब प्रकरण के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा और बढ़ा दी गयी है। सूचना के अनुसार, खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद नीतीश कुमार की सुरक्षा बढ़ाई गई है।
दरअसल, इस पूरे विवाद की शुरुआत बीते सोमवार को हुई थी। बिहार की राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नव नियुक्त आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र दे रहे थे। इसी दौरान नीतीश कुमार ने नियुक्ति पत्र ले रही एक मुस्लिम युवती चेहेरे से हिजाब हटा दिया था। इस घटना का वीडियो भी सामने आया था जिसपर बड़े स्तर पर हंगामा शुरू हो गया। राजद समेत विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं ने नीतीश कुमार के इस कृत्य को ‘शर्मनाक’ करार दिया था।
देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन अब बिहार के पटरी पर दौड़ने को तैयार ये खबर भी पढ़े : देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन अब बिहार के पटरी पर दौड़ने को तैयार
नीतीश को मिली पाकिस्तान से धमकी
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पाकिस्तान से भी धमकी मिली है। हिजाब प्रकरण को लेकर पाकिस्तानी डॉन शहज़ाद भट्टी ने नीतीश कुमार को धमकी दी है। पाकिस्तानी डॉन की इस धमकी के बाद बिहार पुलिस एक्शन में आ गई हैं। बिहार के डीजीपी ने डॉन शहज़ाद भट्टी के वीडियो की जांच के आदेश दे दिए हैं। वीडियो की जांच के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सीएम नीतीश कुमार से जुड़े हिजाब विवाद पर जेएमएम सांसद महुआ मांझी ने कहा- “सभी को यह बात सुनिश्चित करनी चाहिए कि एक महिला के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार हो और उसे नुकसान न पहुंचाया जाए, चाहे उसकी जाति, धर्म या उम्र कुछ भी हो। अगर उनके कार्यों के परिणामस्वरूप उस महिला का अपमान हुआ है, तो ऐसा नहीं होना चाहिए; यह गलत है, और हम इसकी निंदा करते हैं।” वहीं, सपा सांसद इकरा हसन ने कहा- “सरकार महिलाओं के सम्मान की बात करती है। जो महिला अपनी योग्यता के आधार पर उस पद पर पहुंची, उसे वहां के मुख्यमंत्री ने अपमानित किया। आज वह महिला बिहार छोड़कर कोलकाता में अपने भाई के साथ रहने चली गई है। हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं। हम समझते हैं कि मुख्यमंत्री बुजुर्ग हैं, लेकिन किसी बुजुर्ग या पिता तुल्य व्यक्ति को किसी महिला के साथ ऐस करने का अधिकार नहीं है। हम मांग करते हैं कि मुख्यमंत्री सार्वजनिक रूप से महिला से माफी मांगें।”
