जयशंकर–नेतन्याहू मुलाकात: तकनीक, अर्थव्यवस्था और सुरक्षा सहयोग पर जोर

0
HUAkAP6Y-breaking_news-768x601

यरुशलम{ गहरी खोज }: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की और तकनीक, अर्थव्यवस्था, कनेक्टिविटी और सुरक्षा के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। उन्होंने विश्वास जताया कि द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी “और मजबूत होती जाएगी।” जयशंकर मंगलवार को दो दिवसीय यात्रा पर इज़राइल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति आइजैक हर्ज़ोग से मुलाकात की और अपने इज़राइली समकक्ष गिदोन सार, साथ ही अर्थव्यवस्था और उद्योग मंत्री निर बरकत के साथ बातचीत की। बाद में उन्होंने प्रधानमंत्री नेतन्याहू से भी भेंट की। जयशंकर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा, “आज शाम यरुशलम में प्रधानमंत्री इज़राइल @netanyahu से मुलाकात के लिए आभारी हूं। प्रधानमंत्री @narendramodi की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दीं। तकनीक, अर्थव्यवस्था, कौशल और प्रतिभा, कनेक्टिविटी तथा सुरक्षा में सहयोग को और गहरा करने पर चर्चा हुई।”
उन्होंने आगे कहा, “क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों पर उनके विचारों को भी महत्व दिया। मुझे विश्वास है कि हमारी रणनीतिक साझेदारी निरंतर मजबूत होती जाएगी।” नेतन्याहू ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस मुलाकात को स्वीकार करते हुए बैठक की तस्वीरें साझा कीं। जयशंकर की यह यात्रा ऐसे समय में हुई है जब नेतन्याहू की प्रस्तावित भारत यात्रा की तैयारियां चल रही हैं।
हाल ही में नेतन्याहू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच फोन पर बातचीत हुई थी, जिसके बाद इज़राइली प्रधानमंत्री ने कहा था कि दोनों नेता “बहुत जल्द” मुलाकात करेंगे। जयशंकर अबू धाबी से तेल अवीव पहुंचे थे, जहां उन्होंने प्रतिष्ठित सर बनी यास फोरम में भाग लिया। उन्होंने 15 दिसंबर को आयोजित 16वीं भारत–यूएई संयुक्त आयोग बैठक और भारत–यूएई रणनीतिक संवाद के पांचवें दौर में भी हिस्सा लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *