लॉरेंस बिश्नोई के पूर्व सहयोगी पैरी की हत्या मामले में दिल्ली पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली{ गहरी खोज }: दिल्ली पुलिस ने इस महीने की शुरुआत में चंडीगढ़ में एक प्रतिद्वंद्वी गैंगस्टर की हत्या के सिलसिले में आरज़ू-अनमोल बिश्नोई-हैरी बॉक्सर सिंडिकेट के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है, पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के पूर्व करीबी सहयोगी इंदरप्रीत सिंह उर्फ पैरी की 1 दिसंबर को सेक्टर 26 में एक क्लब से निकलने के तुरंत बाद हत्या कर दी गई थी। वह अपनी एसयूवी में बैठे थे, तभी एक शूटर ने नजदीक से उन पर गोली चलाई और अपने साथियों के साथ फरार हो गया। सूत्रों के अनुसार, पैरी को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। पुलिस को इस हत्या के पीछे गैंगों के बीच आपसी रंजिश की आशंका थी।
पैरी पहले बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ था, लेकिन माना जाता है कि बाद में उसने कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के प्रति निष्ठा बदल ली थी। चंडीगढ़ के सेक्टर 33 का निवासी पैरी पर केंद्र शासित प्रदेश और पंजाब में हत्या के प्रयास, रंगदारी, हमला, दंगा और शस्त्र अधिनियम के तहत कई आपराधिक मामले दर्ज थे। बिश्नोई के साथ उसकी पहचान कॉलेज के दिनों से थी, जब वर्ष 2010 में दोनों ने पंजाब विश्वविद्यालय की स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन के जरिए छात्र राजनीति में कदम रखा था। दोनों पहले जेल भी जा चुके थे।
हत्या के तुरंत बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जिम्मेदारी ली थी और कहा था कि यह हत्या दुबई में उनके फाइनेंसर की हत्या का बदला लेने के लिए की गई। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी फरार चल रहे थे और पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में कई मामलों में वांछित थे। सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में राष्ट्रीय स्तर के कबड्डी खिलाड़ी सोनू नोल्टा और बार-रेस्तरां मालिक आशु महाजन की हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी भी शामिल हैं।
