श्रीलंका ने टी20 विश्व कप तक आर. श्रीधर को बनाया फील्डिंग कोच

0
images-27

कोलंबो{ गहरी खोज }:श्रीलंका क्रिकेट ने बुधवार को भारत के पूर्व फील्डिंग कोच आर. श्रीधर को आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप की समाप्ति तक श्रीलंका राष्ट्रीय टीम का फील्डिंग कोच नियुक्त किया है। यह टूर्नामेंट अगले वर्ष फरवरी-मार्च में खेला जाएगा।
आर. श्रीधर 2014 से 2021 तक भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच रहे और इस दौरान उन्होंने 300 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैचों में टीम के साथ काम किया। इससे पहले, वह इसी वर्ष श्रीलंका के नेशनल हाई परफॉर्मेंस सेंटर में 10 दिनों का विशेष फील्डिंग शिविर भी आयोजित कर चुके हैं।
श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने एक बयान में कहा कि श्रीधर आगामी दौरों के दौरान पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखलाओं में टीम के साथ काम करेंगे और इसके बाद आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप की तैयारियों पर ध्यान देंगे। श्रीलंका इस टूर्नामेंट की सह-मेजबानी भारत के साथ करेगा। आर. श्रीधर की नियुक्ति 11 दिसंबर से 10 मार्च 2026 तक प्रभावी रहेगी। इस अवधि में राष्ट्रीय टीम की पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखलाएं और टी20 विश्व कप शामिल हैं।
अपनी भूमिका को लेकर श्रीधर ने कहा कि उनका उद्देश्य किसी प्रणाली को थोपना नहीं है, बल्कि ऐसा माहौल बनाना है जिसमें फुर्ती, जागरूकता और फील्डिंग के प्रति गर्व स्वाभाविक रूप से विकसित हो। उन्होंने कहा कि श्रीलंका की पारंपरिक ताकत—तेज हाथ, चुस्त प्रतिक्रिया और निडर खेल—को मैच जैसी परिस्थितियों में अभ्यास के जरिए और बेहतर बनाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *